Anurag Thakur On Rahul Gandhi Remarks: अमेरिकी दौरे पर गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयानों पर बीजेपी की ओर से जमकर पलटवार किया जा रहा है. राहुल भी अमेरिका से लगातार बीजेपी नीत केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को घेर रहे हैं. गुरुवार (1 जून) को केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने कहा कि कभी नहीं सोचा था कि उन्हें लोकसभा सदस्यता से अयोग्य घोषित किया जाएगा.


राहुल ने कैलिफोर्निया की स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी परिसर में भारतीय छात्रों के साथ बातचीत के दौरान अपनी संसद सदस्यता जाने को लेकर टिप्पणी की थी. पूर्व कांग्रेस सांसद के बयान पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को अपने मुंबई दौरे के दौरान कहा, ''राहुल गांधी भारत विरोधी मंच पर जाकर भारत के खिलाफ बयान दे रहे हैं. ये वही राहुल गांधी हैं जो भ्रष्टाचार के मामले पर फिलहाल बेल (जमानत) पर हैं.''


'वे खुद बहाने ढूंढते थे कि संसद सत्र न चले'


केंद्रीय खेल मंत्री ने कहा, ''राहुल गांधी जिनकी लोकसभा सदस्यता चली गई है, वे खुद बहाने ढूंढते थे कि संसद सत्र न चले. जब भारत के लिए वक्त आया गौरवशाली संसद भवन के उद्घाटन का तो वहां न जाने का भी बहाना राहुल गांधी ने ढूंढ लिया.''


खेल मंत्री ठाकुर ने कहा, ''कांग्रेस इस बात से सहमत नहीं है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे पसंदीदा और लोकप्रिय प्रधानमंत्री हैं और इसलिए वे (राहुल गांधी) ऐसे कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं जहां वे भारत का अपमान करते हैं.''


केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी साधा निशाना


केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी राहुल के सदस्यता वाले बयान पर उन्हें घेरा. मंत्री शेखावत ने कहा, ''उनकी (राहुल गांधी) सदस्यता कोर्ट के आधार पर गई है लेकिन उनके मन में यह भाव दृढ़ था कि कांग्रेस पार्टी का युवराज होने के नाते वह देश के भी युवराज हैं और उन पर कोई कार्रवाई नहीं होगी.'' 


राहुल गांधी ने क्या कहा था?


राहुल गांधी करीब हफ्तेभर के दौरे के तहत अमेरिका में हैं. स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय में उन्होंने कहा कि 2000 में जब राजनीति में कदम रखा था तब कभी नहीं सोचा था कि ऐसी स्थिति का सामना भी करना होगा. उन्होंने कहा कि संसद से अयोग्यता के बारे में कल्पना भी नहीं की थी कि ऐसा कुछ होगा. राहुल ने कहा कि फिर भी इस घटनाक्रम ने उन्हें वास्तव में एक बड़ा अवसर दिया है. उन्होंने कहा, ''शायद बेहद बड़ा अवसर. राजनीति ऐसी ही होती है.'' इसी के साथ राहुल गांधी ने अपनी 'भारत जोड़ो यात्रा' का अनुभव छात्रों को बताया और नरेंंद्र मोदी सरकार पर हमला जारी रखा.


यह भी पढ़ें- पहलवानों के समर्थन में महापंचायत, राकेश टिकैत बोले- 'फैसला यहां का सुरक्षित, लेकिन...', हिंदू-मुस्लिम, लालू परिवार तक का भी किया जिक्र