Anurag Thakur On Rahul Gandhi: राहुल गांधी के घर पर दिल्ली पुलिस के जाने पर राजनीति गरम हो चुकी है. कांग्रेस ने इस मामले में बीजेपी पर गंदी राजनीति करने का आरोप लगाया है. वहीं अब इस मामले पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. अनुराग ठाकुर ने साफ कहा कि राहुल गांधी को जानकारी देनी चाहिए. उन्होंने कहा, "कई बार कुछ भी कहकर खबरों में बने रहना कुछ लोगों की आदत बन गई है. लेकिन वो समझते नहीं है कि कितना गंभीर विषय है."


राहुल पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, "अगर महिलाओं को लेकर राहुल गांधी थोड़े भी गंभीर हैं तो उन्हें जानकारी देनी चाहिए. सांसद के नाते उनकी जिम्मेदारी बनती है, वे क्या छिपा रहे हैं? क्या तब झूठ बोल रहे थे या अब बोल रहे हैं." पाकिस्तान में एशिया कप पर खेल मंत्री ने साफ कहा कि इसका फैसला बीसीसीआई को करना होगा. उन्होंने कहा, "पहले बीसीसीआई तय करे कि क्या करना है, जब समय आएगा तो भारत सरकार भी निर्णय लेगी." 


नागपुर में नितिन गडकरी की तारीफ की


अनुराग ठाकुर ने नागपुर में नितिन गडकरी की भी जमकर तारीफ करते हुए कहा, "मोदी जी के नेतृत्व में नितिन गडकरी ने देश भर में सड़कों का जाल बिछाया है. कहां 12 किमी. सड़के बनती थीं, आज 38 किमी. तक नेशनल हाइवे बनता है." उन्होंने आगे कहा, "कोई कल्पना ही नहीं कर सकता था कि दिल्ली से मुंबई 12 घंटे में पहुंचा जा सकता है. या फिर अमृतसर से दिल्ली साढ़े 3-4 घंटे में. हम लोग दिल्ली से मेरठ जाते थे तो साढे 3-4 घंटे लगते थे आज एक घंटे में पहुंच जाते थे." रेलों की दृष्टि से जहां ढाई से तीन किमी. रेलवे ट्रैक बिछता था आज 8 किमी. तक पहुंच गया है. 






'हर क्षेत्र में देश नई ऊंचाई छू रहा'


ठाकुर ने कहा, "हम लोग राजधानी, शताब्दी कई ट्रेनों में बैठे लेकिन वंदे भारत का एक्सपीरिएंस ही बिल्कुल अलग है. कई जगह लोग पहले हवाई जहाज से जाते थे, अब वंदे भारत से जा रहे हैं. हर क्षेत्र में आज एक नई ऊंचाई देश छू रहा है. इस बार के बजट में आजतक का सबसे बड़ा बजट रखा गया. 10 लाख करोड़ रुपये कैपिटल इनवेस्टमेंट के लिए." 


इस साल के बजट की तारीफ की


अनुराग ठाकुर ने इस बार के बजट की तारीफ करते हुए कहा, "रेलवे के लिए 2014 के मुकाबले 9 गुना ज्यादा बजट. गरीबों के लिए इस साल प्रधानमंत्री आवास योजना में 66 फीसदी की वृद्धि है. अब हाईड्रोजन पर गाड़ियां चलेंगी, अब हिंदुस्तान में पेट्रोल-एथनॉल के साथ ग्रीन हाइड्रोजन की गाड़ियां भी उपलब्ध होंगी. हर क्षेत्र में देश आगे बढ़ रहा है. किसानों के लिए 20 लाख करोड़ रुपया आवंटित किया गया है." 


ये भी पढ़ें-Rahul Gandhi Remarks: 'तीसरी बार गए, लेकिन...', राहुल गांधी के घर जाने पर बोली दिल्ली पुलिस, भड़की कांग्रेस, BJP ने भी दिया जवाब | 10 बड़ी बातें