राहुल गांधी ने छेड़ा हिंदुत्व का तार तो BJP ने किया पलटवार, अनुराग ठाकुर ने कही ये बात
Anurag Thakur On Rahul Gandhi: हिंदू धर्म और हिंदुत्व पर लंबे लेख लिखना आसान है, मगर हिंदुत्व को जीवन में उतारना, आचरण में लाना उसे जीना एक चुनावी हिंदू के बस की बात नहीं.
BJP Take Jibe On Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार (1 अक्टूबर) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हिंदू धर्म को लेकर लिखे अपने एक आर्टिकल की कॉपी शेयर की. इस आर्टिकल में उन्होंने ने हिंदू का मतलब बताया. सत्यम शिवम सुंदरम टाइटल वाले इस आर्टिकल में उन्होंने लिखा कि हिंदू इतना कमजोर नहीं होता, जो हिंसा का माध्यम बने. इस आर्टिकल को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना उन पर तंज कसा.
उन्होंने कहा, ''कुछ लोगों की जिंदगी और राजनीति हिंदू विरोध की धुरी पर टिकी है. वह हिंदू को हीन करने और राम को काल्पनिक सिद्ध करने के लिए तन-मन-धन से समर्पित रहे हैं. आज वह झूठे आवरण में हिंदू-हिंदुत्व का प्रवचन दे रहे हैं. वह यह भूल रहे हैं, यह नया भारत है, जो धार्मिक आक्रांताओं को पहचानता भी है और उन्हें दर्पण दिखाना भी जानता है.''
'हिंदुत्व पर लंबे लेख लिखना आसान'
अनुराग ठाकुर ने कहा, ''चुनावी हिंदू रूपी कालनेमि ने जब-जब हमारे धैर्य और भावनाओं की लक्ष्मण रेखा लांघी है, उनका भेद खुला है और जनता ने जवाब दिया है. हिंदुत्व हमें सद्भाव सिखाता है, सर्वकल्याण की भावना जगाता है. हिंदू धर्म और हिंदुत्व पर लंबे लेख लिखना आसान है, मगर हिंदुत्व को जीवन में उतारना, आचरण में लाना उसे जीना एक चुनावी हिंदू के बस की बात नहीं.''
हिंदू तन, हिंदू मन, हिंदू जीवन…
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) October 1, 2023
हिंदुत्व हमें सद्भाव सिखाता है, सर्वकल्याण की भावना जगाता है। हिंदू धर्म और हिंदुत्व पर लंबे लेख लिखना आसान है मगर हिंदुत्व को जीवन में उतारना, आचरण में लाना उसे जीना एक “चुनावी हिंदू” के बस की बात नहीं।
कुछ लोग जिनकी ज़िंदगी और राजनीति ही हिंदू… pic.twitter.com/OHQFHb58iy
वहीं, सूचना और प्रसारण मंत्रालय के वरिष्ठ सलाहकार कंचन गुप्ता ने भी कांग्रेस नेता पर निशाना साधा. उन्होंने एक्स पर लिखा कि राहुल गांधी को हिंदू धर्म की परंपराओं या हिंदुओं की लोकप्रिय प्रथाओं के बारे में कोई जानकारी नहीं है. गुप्ता ने कहा, "यह उनके उस कॉमिक एक्ट की याद दिलाता है, जिसमें उन्होंने कहा था खुद को जनेऊधारी ब्राह्मण शिव भक्त बताया था. वह हिंदू धर्म को एक अप्रिय मीम में बदल रहे हैं. यह पॉप प्रवचन की आड़ में फर्जी भाषणबाजी से युक्त हिंदूमिसिया है."
हिंदू तन, हिंदू मन, हिंदू जीवन…
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) October 1, 2023
हिंदुत्व हमें सद्भाव सिखाता है, सर्वकल्याण की भावना जगाता है। हिंदू धर्म और हिंदुत्व पर लंबे लेख लिखना आसान है मगर हिंदुत्व को जीवन में उतारना, आचरण में लाना उसे जीना एक “चुनावी हिंदू” के बस की बात नहीं।
कुछ लोग जिनकी ज़िंदगी और राजनीति ही हिंदू… pic.twitter.com/OHQFHb58iy
राहुल गांधी ने क्या लिखा?
द इंडियन एक्सप्रेस के एक कॉलम में राहुल गांधी ने लिखा कि हिंदू धर्म सांस्कृतिक मानदंडों का एक समूह नहीं है. ना ही इसकी कोई भौगोलिक सीमा है. जिस शख्स में समुद्र का सच्चाई से अवलोकन करने और अपने डर पर काबू पाने का साहस है, वह हिंदू है. हिंदू धर्म को सांस्कृतिक मानदंडों का एक सेट कहना इसे गलत समझना है.
इसे किसी विशेष राष्ट्र या भूगोल से बांधना इसे सीमित करना है. हिंदू धर्म वह तरीका है, जिससे हम अपने डर के साथ अपने संबंधों को समझते हैं. यह सत्य प्राप्त करने की दिशा में ले जाने वाला रास्ता है और हर उस शख्स के लिए खुला है, जो इस पर चलना चाहता है.
राहुल गांधी ने लिखा, " एक हिंदू जीवन के इस महासागर में खुद को और हर किसी को प्यार, करुणा और सम्मान के साथ देखता है. वह आगे बढ़ता है और अपने आसपास मौजूद उन सभी प्राणियों की रक्षा करता है, जो समुद्र में तैरने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. दूसरो लोगों की, खास कमजोरों की रक्षा करने के इस कार्य और कर्तव्य को एक हिंदू अपना धर्म मानता है. हिंदू सभी की चिंतओं का सुनता है और सत्य और अहिंसा से उन्हें दूर करता है.
राहुल गांधी ने आगे लिखा, " एक हिंदू में अपने डर को गहराई से देखने और उसे अपनाने का साहस होता है. वह अपने डर को एक दुश्मन से एक घनिष्ठ मित्र में बदलना सीखती है, जो जीवन भर उसका मार्गदर्शन करता है और उसका साथ देता है."
हिंदू तन, हिंदू मन, हिंदू जीवन…
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) October 1, 2023
हिंदुत्व हमें सद्भाव सिखाता है, सर्वकल्याण की भावना जगाता है। हिंदू धर्म और हिंदुत्व पर लंबे लेख लिखना आसान है मगर हिंदुत्व को जीवन में उतारना, आचरण में लाना उसे जीना एक “चुनावी हिंदू” के बस की बात नहीं।
कुछ लोग जिनकी ज़िंदगी और राजनीति ही हिंदू… pic.twitter.com/OHQFHb58iy
जयराम रमेश ने की आर्टिकल सराहना
राहुल गांधी के आर्टिकल पर टिप्पणी करते हुए कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट किया, "आज राहुल गांधी ने इस बेहद व्यक्तिगत और गंभीर विचार वाले आर्टिकल के जरिए सार्वजनिक चर्चा को और ऊंचा कर दिया. यह उस व्यक्तित्व के अनुरूप है, जो 4000 किलोमीटर लंबी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान देखने को मिला था.
हिंदू तन, हिंदू मन, हिंदू जीवन…
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) October 1, 2023
हिंदुत्व हमें सद्भाव सिखाता है, सर्वकल्याण की भावना जगाता है। हिंदू धर्म और हिंदुत्व पर लंबे लेख लिखना आसान है मगर हिंदुत्व को जीवन में उतारना, आचरण में लाना उसे जीना एक “चुनावी हिंदू” के बस की बात नहीं।
कुछ लोग जिनकी ज़िंदगी और राजनीति ही हिंदू… pic.twitter.com/OHQFHb58iy
हिंदू धर्म पर शानदार लेख- शशि थरूर
वहीं, कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी राहुल गांधी के आर्टिकल की सरहाना की. उन्होंने कहा, हिंदू धर्म पर शानदार लेख, "व्हाई आई एम ए हिंदू' के लेखक के रूप में मुझे कहना होगा कि मुझे समुद्र का रूपक बहुत पसंद है. हिंदू धर्म के बारे में कहने के लिए कुछ भी नया या मौलिक खोजना बहुत मुश्किल है. उन्होंने कहा कि संकीर्ण सोच और बहिष्करणवादी राजनीतिक विचारधारा वाले लोगों से हिंदू धर्म को वापस लाना जरूरी है. साथ ही उदारवादियों को अपने विश्वास से पीछे हटने की जरूरत नहीं है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में प्रदर्शन से पहले ममता सरकार के मंत्री की BJP को चेतावनी, कहा- 'अगर हम पर चली लाठियां तो बंगाल में...'