AP Assembly Elections Result 2024: दक्षिण के राज्य आंध्र प्रदेश के विधानसभा चुनाव में एनडीए को बहुमत मिला है. इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिकिया देते हुए एक्स पोस्ट कर कहा, "आंध्र प्रदेश ने एनडीए को असाधारण जनादेश दिया है. मैं राज्य की जनता को उनके आशीर्वाद के लिए धन्यवाद देता हूं. मैं चंद्रबाबू नायडू, पवन कल्याण, बीजेपी, जनसेना और आंध्र प्रदेश बीजेपी को इस जोरदार जीत के लिए बधाई देता हूं. हम आंध्र प्रदेश की सर्वांगीण विकास के लिए काम करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि आने वाले समय में राज्य की प्रगति हो."
आंध्र प्रदेश में टीडीपी सबसे बड़ी पार्टी
आंध्र प्रदेश में लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा का भी चुनाव था. यहां बीजेपी, टीडीपी और पवन कल्याण की जनसेना पार्टी मिलकर चुनाव लड़ रही थी. आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों की बात करें तो यहां टीडीपी 136 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी तो वहीं बीजेपी को 8 और अन्य के खाते में 21 सीटें गई.
इस विधानसभा चुनाव में राज्य के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआरसीपी को बड़ा नुकसान हुआ है. वाईएसआरसीपी केवल 10 सीटों पर जीत दर्ज कर सकी.
जगन मोहन रेड्डी दी बधाई
आंध्र प्रदेश के निवर्तमान मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने राज्य विधानसभा चुनाव में हार स्वीकार कर ली और जीत के लिए तेलुगु देशम पार्टी के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू, बीजेपी और एक्टर पवन कल्याण को बधाई दी. उन्होंने भावुक होते हुए कहा, "पता नहीं हमारे लिए क्या गलत हुआ, लेकिन मैंने ईमानदारी से लोगों की सेवा की. जिन लोगों ने जनादेश जीता है, उन्हें शुभकामनाएं. मैंने अपने पूरे कार्यकाल में यह सुनिश्चित किया कि मैं बेजुबानों को आवाज दे सकूं."
ये भी पढ़ें : Lok Sabha Election Result 2024: शाह- शिवराज और सीआर पाटिल… इन दिग्गजों ने तोड़े रिकॉर्ड, जानें कितनें वोटों से जीत की दर्ज