नई दिल्ली: अखिलेश यादव सरकार अपर्णा यादव पर विशेष मेहरबानी थी, इसका खुलासा एक आरटीआई के जरिए हुआ है.  एक आरटीआई के जवाब में यूपी गोसेवा आयोग ने बताया है कि साल 2012 से 2017 तक अखिलेश राज में अपर्णा की गोशाला को जमकर सरकारी पैसे दिए गए.


गोशाला के लिए तीन साल में दिया 86% पैसा
आरटीआई के मुताबिक यूपी गो सेवा आयोग ने अखिलेश राज में गोशालाओं को दिए जाने वाले पैसे का 86% हिस्सा अकेले अपर्णा की गोशाला को दे डाला.  साल 2012 से 2017 के बीच यूपी गोसेवा आयोग ने राज्य की अलग अलग गोशालाओं को कुल 9 करोड़ 66 लाख रपये दिए. इनमें से 8 करोड़ 35 लाख रु अकेले अपर्णा की गोशाला को दिए गए.


किस साल में कितना पैसा मिला ?
अपर्णा की गोशाला को यूपी गोसेवा आयोग से साल 2012-13 में 49 लाख 89 हजार रु, 2013-14 में 1 करोड़ 25 लाख रु, 2014-15 में 1 करोड़ 41 लाख रु, 2015-16 में 2 करोड़ 58 लाख रु और 2016-17 में 2 करोड़ 55 लाख रु मिले.


योगी सरकार बनने के बाद नहीं मिला एक भी रुपया
अखिलेश राज में यूपी गोसेवा आयोग अपर्णा की गोशाला को हर साल दिल खोलकर सरकारी पैसे देता रहा लेकिन योगी की सरकार बनने के बाद अब तस्वीर बदल गई है. योगी राज में इस साल अबतक अपर्णा की गोशाला को यूपी गोसवा आयोग से एक रुपया भी नहीं मिला है.


अगर काम के लिए पैसा मिला तो गलत क्या?- अपर्णा यादव
वहीं पूरे खुलासे पर पर अपर्णा यादव ने सफाई देते हुए कहा है, ''जो संस्था काम करेगी उसे 86% तो क्या सरकार को 100% पैसा देना चाहिए. अगर किसी संस्था ने काम किया है तो उसे पैसा मिलना कोई गुनाह नहीं है. मेरा इससे कोई लाभा का रिश्ता नहीं है, अगर मैं किसी लाभ के पद नहीं तो ऐसी साजिश करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. पूरे तथ्यों को जानकर किसी को टिप्पणी करनी चाहिए." आरटीआई से निकली जानकारी के बाद मुलायम परिवार एक बार फिर सवालों के घेरे में है.