नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) भारत दौरे के लिए उड़ान भर चुके हैं. उनके साथ पत्नी मेलानिया और बेटी इवांका ट्रंप भी भारत दौरे पर आ रही हैं. ट्रंप कल सुबह करीब साढ़े 11 बजे अहमदाबाद पहुंचेंगे. अहमदाबाद से लेकर आगरा तक स्वागत की ताबड़तोड़ तैयारियां की जा रही हैं. ट्रंप आएंगे तो क्या होगा. ट्रंप क्या करेंगे ये चर्चा तो लगातार हो रही है लेकिन ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप भी सुर्खियों में बनी हुई हैं. मेलानिया ट्रंप की शख्सियत उन्हें खास बनाती है. मेलानिया ट्रंप दिल्ली के एक सरकारी स्कूल का दौरा करने वाली हैं.


 मेलानिया ट्रंप दिल्ली के स्कूलों में होने वाले 'हैप्पीनेस करिकुलम' को देखने जाएंगी. इस दौरान वो अपने बी बेस्ट कार्यक्रम के बारे में भी बच्चों से बात करेंगी. इसके लिए साउथ दिल्ली के एक सरकारी स्कूल को चुना गया है जहां मेलेनिया करीब एक घंटे का वक्त बिताएंगी. हालांकि सुरक्षा कारणों से अभी उस स्कूल का नाम सार्वजनिक नहीं किया जा रहा लेकिन विदेश मंत्रालय से जानकारी मिलने के बाद से ही दिल्ली सरकार तैयारियों में जुट गई है.


अमेरिका की सीक्रेट सर्विस के पास ही राष्ट्रपति के परिवार की सुरक्षा का जिम्मा होता है. जिस वक्त वो दिल्ली के स्कूल का दौरा करेंगी उस वक्त स्कूल को सीक्रेट सर्विस अपने कब्जे में ले चुकी होगी.


मेलेनिया ट्रंप का बच्चों का खास लगाव है वो बी बेस्ट नाम का एक कैंपेन भी चलाती हैं जहां बच्चों का साइबर बुलिंग से निपटना सिखाया जाता है और उन्हें मानसिक रूप से स्वस्थ बनाने पर जोर दिया जाता है.


इसके अलावा मेलानिया ट्रंप द्ववीपक्षीय बातचीत से जुड़े कार्यक्रम के अलावा ज्यादातर इवेंट में डॉनल्ड ट्रंप के साथ मौजूद रहेंगी.


क्या है 'हैप्पीनेस करिकुलम' ?


दरअसल दिल्ली के सरकारी स्कूलों में नर्सरी से लेकर आठवीं तक के बच्चों को प्रतिदिन सुबह सबसे पहले पांच मिनट का ध्यान कराया जाता है, जबकि हर सोमवार को 35 मिनट की क्लास 'ध्यान' पर ही होती है. इसके अलावा अलग-अलग एक्टिविटीज, कहानियों के जरिए इंसानों के व्यवहार पर चर्चा होती है. इस क्लास में बच्चों को किसी तरह का प्रवचन या ज्ञान नहीं दिया जाता बल्कि बच्चों को खुद से सोचने का मौका दिया जाता है. उन्हें अलग-अलग परिस्थितियों में रखकर उनसे रोल प्ले कराया जाता है और उनसे पूछा जाता है कि अगर आप वहां रहते तो क्या करते, क्या कहानी में मौजूद कैरेक्टर का व्यवहार ठीक था या फिर उसका किस तरह का व्यवहार होना चाहिए था.


हैप्पीनेस करिकुलम का मकसद होता है कि बच्चे खुद के अंदर की सोचने की क्षमता को एक्स्प्लोर कर सकें ताकि जरूरत पर बच्चे अपने अंदर की आवाज कहें ना कि किसी मोरल साइंस की क्लास में थोपा हुआ ज्ञान. इसके साथ ही हर शनिवार को एक क्लास होती है जिसमें ये देखने की कोशिश होती है कि अलग-अलग लोगों को लेकर बच्चों की क्या भावनाएं हैं. अगर वो किसी के प्रति धन्यवाद का भाव रखते हैं तो उसे एक्सप्रेस करें, इसी को ध्यान में रखते हुए स्कूलों में अब एक 'ग्रैटीट्यूड वॉल' की शुरुआत हुई है जिसपर बच्चे अपनी भावनाएं व्यक्त करते हैं.


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा का कार्यक्रम-

सोमवार, 24 फरवरी

11 बजकर 40 मिनट- राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आएंगे.


12 बजकर 15 मिनट - साबरमती आश्रम (अहमदाबाद)


1 बजकर पांच मिनट - मोटेरा स्टेडियम में 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम


3 बजकर 30 मिनट - आगरा के लिये विमान में सवार होंगे


4 बजकर 45 मिनट- आगरा आगमन


5 बजकर 15 मिनट - ताजमहल का भ्रमण


6 बजकर 45 मिनट - दिल्ली के लिये विमान में सवार होंगे


7 बजकर 30 मिनट - दिल्ली आगमन


मंगलवार, 25 फरवरी


10 बजे -- राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत


10 बजकर 30 मिनट-- राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पाजंलि अर्पित करेंगे


11 बजे-- हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बैठक


12 बजकर 40 मिनट-- हैदराबाद हाउस में सहमति पत्रों का आदान-प्रदान/ प्रेस वक्तव्य


7 बजकर 30 -- राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात


रात 10 बजे - प्रस्थान


अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए दिल्ली में होगी मल्टी लेयर सिक्योरिटी, परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर


अमेरिका से भारत के लिए रवाना हुए डोनाल्ड ट्रंप, पढ़ें- उनका कार्यक्रम