ABP News C-Voter Survey: हिमाचल में इतिहास बदलेगा या सत्ता? सर्वे में जनता ने बताया क्या है इस बार उनका मूड
Himachal Pradesh Assembly Election 2022 ABP C- Voter Survey: हिमाचल प्रदेश में हर 5 साल में सत्ता बदलने की परंपरा रही है. क्या इस बार ये परंपरा टूटेगी या फिर बरकरार रहेगी इसको लेकर सर्वे किया गया है.
ABP C-Voter Survey: हिमाचल प्रदेश में चुनाव की तारीखों का एलान होने के साथ ही वहां सियासी हलचल तेज हो गई है. सभी राजनीतिक दल वोटरों को लुभाने में जुट गए हैं. इस बार राज्य का वोटर किस दल पर अपना भरोसा जताएगा ये तो बाद में पता चलेगा. उससे पहले जनता का मन जानने के लिए एबीपी न्यूज ने सी-वोटर के साथ मिलकर एक सर्वे किया है. इसमें जनता ने अपनी राय रखी है.
एक तरफ राज्य की सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार फिर से प्रदेश में कमल खिलाने की कोशिश करेगी. वहीं, कांग्रेस सत्ता में वापसी के लिए खूब प्रयास कर रही है. इस बार इन दोनों दलों को आम आदमी पार्टी की कड़ी चुनौती का भी सामना करना पड़ेगा.
लोगों से किया गया ये सवाल
इस बीच एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने साप्ताहिक सर्वे किया है. ज्यादातर सवाल के बेहद चौंकाने वाले जवाब मिले हैं. एबीपी न्यूज़ ने हिमाचल प्रदेश के लोगों से बात की और उनसे सवाल पूछा कि हिमाचल प्रदेश में हर बार 5 साल में सरकार बदलने की परंपरा रही है, क्या वो इस बार भी बरकरार रहेगी या बदल जाएगी? इस सवाल के जवाब में 51 फीसदी लोगों ने हां कहा है. वहीं 49 प्रतिशत लोगों का मानना है कि मुख्यमंत्री का चेहरा न होने पर कांग्रेस को कोई नुकसान नहीं होगा.
हिमाचल में 5 साल में बदलाव की परंपरा इस बार भी?
स्रोत- सी वोटर
- हां-51%
- नहीं-49%
12 नवंबर को होगी वोटिंग
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की कुल 68 सीटें हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने वहां जीत दर्ज की थी. पिछले कुछ दशकों में इस पहाड़ी राज्य में सत्ताधारी पार्टी का फिर से सत्ता में लौटने में विफल रहने का इतिहास रहा है. हिमाचल में 55,07,261 योग्य मतदाता हैं. इनमें 27,80,208 पुरुष और 27,27,016 महिला मतदाता हैं. इनमें से 1,86,681 मतदाता ऐसे हैं जो पहली बार मतदान करेंगे. ये सभी 18 से 19 वर्ष के आयु वर्ग के हैं.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि 100 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 1,184 है जबकि 80 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 1.22 लाख के करीब है. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 68 सदस्यीय विधानसभा में 44 सीटों पर जीत हासिल हुई थी जबकि कांग्रेस 21 सीटें जीतने में सफल रही. हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 12 नवंबर को वोटिंग होगी और परिणाम 8 दिसंबर को आएंगे.
डिस्क्लेमर: गुजरात में चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है और हिमाचल में चुनाव प्रचार जोरों पर है. गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को वोटिंग है. हिमाचल में 12 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे. दोनों राज्यों की जनता के मन में क्या है? abp न्यूज़ के लिए C VOTER ने साप्ताहिक सर्वे किया है. गुजरात में 2 हजार 647 और हिमाचल में 1 हजार 361 लोगों से बात की गई है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.