ABP News C-Voter Survey 2022: हिमाचल प्रदेश में नवंबर के महीने में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. यहां 8 दिसंबर 2022 को 68 सीटों के नतीजे आएंगे. हिमाचल प्रदेश की जनता का मूड भांपने के लिए सी-वोटर ने सबसे ताजा सर्वे किया है. एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने साप्ताहिक सर्वे किया है. ज्यादातर सवाल के बेहद चौंकाने वाले जवाब मिले हैं. इसको लेकर हिमाचल प्रदेश के लोगों से बात की. इस बातचीत के आधार पर सर्वे का नतीजा आपके सामने लेकर आए हैं.
इस साप्ताहिक सर्वे में पता चला है कि हिमाचल प्रदेश में टिकट बंटवारे के बाद हुई बगावत से किस पार्टी को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. जब लोगों से इसको लेकर सवाल किया गया तो सामने आया कि बीजेपी को 43 प्रतिशत तक इसका नुकसान हो सकता है और कांग्रेस पर इसका 57 प्रतिशत असर पड़ेगा.
हिमाचल में टिकट बंटवारे के बाद हुई बगावत से किसे नुकसान ?
स्रोत- सी वोटर
- बीजेपी-43%
- कांग्रेस -57%
12 नवंबर को होगी वोटिंग
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की कुल 68 सीटें हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने वहां जीत दर्ज की थी. पिछले कुछ दशकों में इस पहाड़ी राज्य में सत्ताधारी पार्टी का फिर से सत्ता में लौटने में विफल रहने का इतिहास रहा है. हिमाचल में 55,07,261 योग्य मतदाता हैं. इनमें 27,80,208 पुरुष और 27,27,016 महिला मतदाता हैं. इनमें से 1,86,681 मतदाता ऐसे हैं जो पहली बार मतदान करेंगे. ये सभी 18 से 19 वर्ष के आयु वर्ग के हैं.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि 100 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 1,184 है जबकि 80 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 1.22 लाख के करीब है. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 68 सदस्यीय विधानसभा में 44 सीटों पर जीत हासिल हुई थी जबकि कांग्रेस 21 सीटें जीतने में सफल रही. हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 12 नवंबर को वोटिंग होगी और परिणाम 8 दिसंबर को आएंगे.
डिस्क्लेमर: गुजरात में चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है और हिमाचल में चुनाव प्रचार जोरों पर है. गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को वोटिंग है. हिमाचल में 12 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे. दोनों राज्यों की जनता के मन में क्या है? abp न्यूज़ के लिए C VOTER ने साप्ताहिक सर्वे किया है. गुजरात में 2 हजार 647 और हिमाचल में 1 हजार 361 लोगों से बात की गई है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
ये भी पढ़ें: Assembly Elections 2022 Live Updates: इसुदान गढ़वी होंगे गुजरात में आप के सीएम फेस, केजरीवाल ने किया एलान