UP Election: Apna Dal ने बीजेपी को दी सीटों की लिस्ट? जानिए क्या चाहती हैं Anupriya Patel
UP Election 2022: अपना दल (Apna Dal) ने बीजेपी (BJP) को सीटों की लिस्ट सौंपी है. ऐसे में जानिए क्या चाहती हैं अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel)
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) चुनाव को लेकर अपना दल (Apna Dal) के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल (Ashish Patel) ने कहा है कि हमारा फोकस बीजेपी (BJP) के साथ बातचीत के दौरान जीतने लायक सीटें हासिल करने पर है. उन्होंने कहा कि मेरी कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करके पार्टी को क्षेत्रीय दल की मान्यता दिलाई जाए. इसके लिए अपना दल को कम से कम 6 प्रतिशत वैध मत हासिल करने होंगे और कम से कम दो विधानसभा सीट जितने की ज़रूरत होगी.
आशीष पटेल ने कहा, ''हमारा पूरा ध्यान जीतने योग्य सीटें हासिल करने पर है, यह हमारी प्राथमिकता है.'' गठबंधन में सीटों के बंटवारे की घोषणा से पहले संभवत: आखिरी बातचीत मंगलवार की रात को होने की उम्मीद है. मंत्री अनुप्रिया पटेल की पार्टी कम से कम उन सीटों पर टिकटों की मांग कर सकती है जिन पर वे पिछले विधानसभा चुनावों में जीत हासिल की थी. इनमें से कुछ सीटों में प्रतापगढ़ सदर, विश्वनाथगंज, शोहरतगढ़, सेवापुरी, छनबे, सोरांव, जहानाबाद शामिल है.
बता दें कि अपना दल (एस) भाजपा के साथ गठबंधन में है और अनुप्रिया पटेल केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री हैं. सूत्रों के मुताबिक़ अपना दल ने बीजेपी को 36 सीटों की सूची दी है. पिछले विधानसभा चुनाव में अपना दल ने बीजेपी के साथ गठबंधन में 11 सीटों पर चुनाव लड़ा था और नौ पर जीत हासिल की थी.
अपना दल के विधायक जय कुमार सिंह योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री भी हैं. वहीं अनुप्रिया पटेल के पति आशीष पटेल राज्य में एमएलसी हैं. बता दें कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा. उत्तर प्रदेश में सात चरणों में 10, 14, 20, 23, 27 फरवरी और 3 और 7 मार्च को मतदान होगा. वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.