(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Agnipath Protest Row: अग्निपथ के खिलाफ 'अग्निकांड' की बड़ी बातें, अश्विनी वैष्णव बोले- रेल आपकी, नुकसान न पहुंचाएं
Rail Minister Ashwini Vaishnaw: बिहार में प्रदर्शनकारियों ने तीन ट्र्रेन की 28 बोगियों में आग लगा दी. सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर भी प्रदर्शनकारियों ने जमकर तोड़फोड़ की.
Agnipath Protest: सैनिकों की भर्ती से जुड़ी केंद्र की नई योजना ‘अग्निपथ’ (Agnipath) के विरोध में देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन हिंसक हो गया है. योजना का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार को भारतीय रेलवे के कई डिब्बे को आग के हवाले कर दिया. उत्तर प्रदेश, हरियाणा, तेलंगाना और बिहार में रेलवे को प्रदर्शनकारियों के हिंसक प्रदर्शन के चलते खासा नुकसान पहुंचाया है.
इस बीच केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने अग्निपथ योजना के खिलाफ हो रहे विरोध-प्रदर्शन पर प्रदर्शनकारियों से हिंसक प्रदर्शन न करने की अपील की है. केंद्रीय रेल मंत्री ने कहा है कि मेरा सभी से निवेदन है कि रेलवे आपकी और राष्ट्र की संपत्ति है. आप किसी भी तरह से हिंसक प्रदर्शन न करें. रेलवे की संपत्ति आपके सेवा के लिए है, इसलिए इसे बिल्कुल नुकसान न पहुंचाएं.
- बिहार में योजना के खिलाफ आक्रोशित युवाओं का विरोध प्रदर्शन तीसरे दिन शुक्रवार को जारी रहा और प्रदर्शनकारियों ने तीन ट्र्रेन की 28 बोगियों में आग लगा दी. समस्तीपुर जिले में प्रदर्शनकारियों ने नई दिल्ली से दरभंगा जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन के 10 डिब्बों को आग के हवाले कर दिया. दिल्ली से जयनगर जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन के लगभग 10 डब्बे को काफी नुकसान पहुंचाया गया है.
- बलिया-वाराणसी मेमू और बलिया-शाहगंज ट्रेन में नारेबाजी और तोड़फोड़ करने वाले युवकों का एक वीडियो इंटरनेट पर प्रसारित हो रहा है. उन्होंने कथित तौर पर रेलवे गोदाम के पास पथराव भी किया और रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर निजी दुकानों को निशाना बनाया. छात्रों ने यार्ड में खड़ी एक खाली ट्रेन के डिब्बे की खिड़की को तोड़ने का प्रयास किया और एक बोगी में आग लगाने की कोशिश की. हालांकि आग पर तुरंत काबू पा लिया गया.
- हरियाणा में सेना में भर्ती के आकांक्षी युवाओं ने सड़कों पर पहिए जलाए और कुछ युवा नरवाना में रेल पटरियों पर बैठ गए और जींद-बठिंडा रेल मार्ग को अवरुद्ध किया. बल्लभगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर वाहनों पर पथराव करने के आरोप में 40 से अधिक युवाओं को गिरफ्तार किया गया. प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया गया.
- ‘अग्निपथ’ के खिलाफ शुक्रवार को दक्षिणी राज्य तेलंगाना में जमकर प्रदर्शन हुआ. इस दौरान सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ करने वाले प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने हवा में गालियां चलाईं. प्रदर्शनकारियों ने तीन ट्रेन के कुछ डिब्बों में आग लगा दी. हालांकि, इन घटनाओं में कोई यात्री हताहत नहीं हुआ.
- सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन और आसपास के इलाकों में तनाव व्याप्त है, कार्रवाई के बाद लोग इधर-उधर भागने लगे. रेलवे स्टेशन के नजदीक स्थित दुकानें बंद हैं. सिकंदराबाद में 'अग्निपथ' के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान 2 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 13 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है.
- लखीसराय में प्रदर्शनकारियों ने नई दिल्ली से भागलपुर जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगा दी. इस ट्रेन की 12 बोगी आग लगने से क्षतिग्रस्त हो गईं. घटना की सूचना मिलने पर आरपीएफ और स्थानीय पुलिस द्वारा स्थिति पर नियंत्रण पाने का प्रयास किया जा रहा है.
- गौतमबुद्ध नगर के जेवर क्षेत्र में सैन्य भर्ती की अग्निपथ योजना के खिलाफ सैकड़ों प्रदर्शनकारी युवाओं ने यमुना एक्सप्रेस-वे पर जाम लगा दिया. इस वजह से नोएडा से आगरा और आगरा से नोएडा की तरफ आने वाले वाहन काफी देर तक जाम में फंसे रहे. हालांकि यहां तोड़फोड़ जैसी कोई घटना नहीं हुई है. डीसीपी ने बताया कि युवाओं के प्रदर्शन के चलते काफी देर तक यातायात बाधित रहा.
- पलवल में हिंसक प्रदर्शन के बाद हरियाणा सरकार ने एहतियाती तौर पर फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ इलाके में मोबाइल इंटरनेट एवं एसएमएस सेवाओं को 24 घंटे के लिए निलंबित कर दिया है. गृह विभाग का यह आदेश बृहस्पतिवार रात 12 बजे से लागू हुआ. कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने और अफवाहों को रोकने के लिए इलाके में मोबाइल इंटरनेट, एक साथ कई एसएमएस (बैंकिंग एवं मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) भेजने सहित सभी एसएमएस (संदेश) सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है. मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली सभी ‘डोंगल’ सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं.
ये भी पढ़ें- UP News: जुमे की नमाज़ को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस और सिविल डिफेंस के साथ डिजिटल वॉलिंटियर्स की भी तैनाती