(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Apple Supports Jobs in India: भारत में निवेश और रोजगार पर एपल का बयान, कहा- इतने लाख नौकरियों को दे रहे समर्थन
Apple Jobs: एपल भारत में उल्लेखनीय निवेश करने के साथ अपने कार्यबल, ऐप्स और आपूर्तिकर्ता भागीदारों के जरिये करीब दस लाख नौकरियों का समर्थन कर रही है.
Apple Supports Around 1 Million Jobs in India: बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी एपल (Apple) भारत में उल्लेखनीय निवेश करने के साथ अपने कार्यबल, ऐप्स और आपूर्तिकर्ता भागीदारों के जरिये करीब दस लाख नौकरियों का समर्थन कर रही है. कंपनी की उपाध्यक्ष (उत्पाद परिचालन) प्रिया बालासुब्रमण्यम ने गुरुवार को यह बात कही. बेंगलुरु टेक समिट-2021 को संबोधित करते हुए बालासुब्रमण्यम ने कहा कि भारत में एपल पिछले दो दशकों से अधिक समय से कारोबार कर रही है और वर्ष 2017 से इसने बेंगलुरु स्थित संयंत्र में 'आईफ़ोन' का विनिनिर्माण शुरू किया है.
एपल के ये मॉडल भारत में असेंबल किए गए
बालासुब्रमण्यम ने कहा, ‘इसके बाद से हमने बेंगलुरु और चेन्नई में स्थित अपने संयत्रों का विस्तार किया है, जहां से घरेलू बाजार और निर्यात के लिए आईफोन के कई मॉडलों का विनिर्माण किया है.’ बालासुब्रमण्यम ने कहा, ‘हम अपनी आपूर्ति श्रृंखला के साथ अपने परिचालन के विकास तथा पहुंच के विस्तार और स्थानीय आपूर्तिकर्ताओं के साथ जुड़ने के लिए भारत में महत्वपूर्ण निवेश कर रहे हैं.’
आईफोन 11, नए आईफोन एसई और आईफ़ोन 12 जैसे मॉडल कंपनी आपूर्तिकर्ता-भागीदारों द्वारा भारत में असेंबल किए गए हैं. उन्होंने कहा कि एपल भारत में आज लगभग दस लाख नौकरियों का समर्थन करती है .बालासुब्रमण्यम ने कहा कि पिछले साल, कंपनी ने भारत के ग्राहकों ऑनलाइन स्टोर की स्थापना की. उन्होंने कहा कि ऐप स्टोर भारत में विकसित अविश्वसनीय ऐप से भरा हुआ है, जबकि बेंगलुरु में हमारा ऐप एक्सेलेरेटर हजारों आईओएस डेवलपर्स को मार्गदर्शन प्रदान करता है.
एपल पिछले कुछ वर्षों में भारतीय बाजार में अपनी उपस्थिति का आक्रामक रूप से विस्तार कर रहा है. रिसर्च फर्म काउंटरप्वाइंट के मुताबिक, सितंबर 2021 की तिमाही में एपल 212 फीसदी के साथ सबसे ज्यादा ग्रोथ करने वाला ब्रांड था और 44 फीसदी शेयर के साथ प्रीमियम स्मार्टफोन मार्केट (30,000 रुपये से ऊपर) में सबसे आगे था.
ये भी पढ़ें- मुस्लिम आरक्षण को लेकर महाराष्ट्र में प्रदर्शन करेगी AIMIM, Asaddudin Owaisi बोले- सरकार लाए अध्यादेश
India-China Talks: क्या अब खुलेगा तनाव का ताला? LAC विवाद सुलझाने के लिए 14वीं बार मिले भारत-चीन