विपक्षी नेता कर रहे लाखों के फोन का इस्तेमाल! निशिकांत दुबे ने लगाए आरोप तो कांग्रेस नेता ने शेयर कर दी ये तस्वीर, मच गया बवाल
Apple Hacking Alert: एपल ने विपक्षी दलों के कई नेताओं समेत पत्रकारों को एक अलर्ट का मैसेज भेजा. इसमें चेतावनी दी गई कि प्रयोगकर्ता के आईफोन शायद 'स्टेट स्पॉन्सर्ड अटैकर्स' का निशाना बन सकते हैं.
Apple Hacking Alert: फोन बनाने वाली कंपनी एपल की ओर से हैकिंग को लेकर आए एक अलर्ट से भारत में सियासी भूचाल आ गया है. इस बीच बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने विपक्षी नेताओं पर महंगी कीमत वाले एपल फोन का इस्तेमाल करने को लेकर तंज कसा.
बीजेपी सांसद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, ''जिस देश में 80 करोड़ लोगों को कोरोना के बाद से भारत सरकार पीएम मोदी के नेतृत्व में प्रत्येक महीने खाने का अनाज दे रही है,उस देश के विपक्षी नेता लाख-लाख रुपये का एपल फोन इस्तेमाल कर रहे हैं. जय हो.''
बीजेपी सांसद भी इस्तेमाल करते हैं एपल का फोन!
निशिकांत दुबे के इस ट्वीट को भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने रिट्वीट करते हुए बीजेपी सांसद की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इसके साथ ही उन्होंने से निशिकांत से सवाल पूछा है कि ये आपके हाथ में नोकिया 1100 है?
ये आपके हाथ में NOKIA 1100 है??? https://t.co/cp2FXY5eq2 pic.twitter.com/Cn3Y2GiDYq
— Srinivas BV (@srinivasiyc) October 31, 2023
दरअसल, श्रीनिवास बीवी ने दावा किया है कि बीजेपी सांसद की तस्वीरों में वो हाथ में एपल फोन लिए हुए हैं. निशिकांत दुबे के हाथों में दो अलग-अलग फोन नजर आ रहे हैं.
निशिकांत दुबे ने एडिट की पोस्ट
हालांकि, कुछ समय बाद निशिकांत दुबे ने अपनी पोस्ट को एडिट कर दी. उन्होंने इसमें जोड़ा कि मैं तो गरीब नहीं हूं, ना कांग्रेस की तरह गरीबी हटाओ का नारा 1971 में देकर गरीबों को ही गरीब बना रहा हूं.
जिस देश में 80 करोड़ लोगों को कोरोना के बाद से भारत सरकार मोदी जी के नेतृत्व में प्रत्येक महीने खाने का अनाज दे रही है,उस देश के विपक्षी नेता लाख लाख रुपये का @Apple फ़ोन उपयोग कर रहे हैं।जय हो ,मैं तो गरीब नहीं हूँ ना कॉंग्रेस की तरह ग़रीबी हटाओ का नारा 1971 में देकर ग़रीबों को…
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) October 31, 2023
बीजेपी सांसद की ओर से पोस्ट एडिट किए जाने के बाद कांग्रेस नेता श्रीनिवास ने फिर से उनके ट्वीट को रिट्वीट करते हुए पूछा कि दुबे जी पुराना वाला ट्वीट एडिट क्यों किया?
क्यों मचा सियासी बवाल?
एपल ने मंगलवार (31 अक्टूबर) को विपक्षी दलों के कई नेताओं समेत पत्रकारों को एक अलर्ट का मैसेज भेजा. इस संदेश में चेतावनी दी गई थी कि प्रयोगकर्ता के आईफोन को शायद 'स्टेट स्पॉन्सर्ड अटैकर्स' निशाना बना सकते हैं और फोन को कंट्रोल करने की कोशिश की जा सकती है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा समेत विपक्ष के कई नेताओं ने केंद्र की मोदी सरकार को जासूसी के आरोप लगाकर निशाने पर लिया. हालांकि, केंद्र सरकार की ओर से इन तमाम दावों को खारिज कर दिया.
ये भी पढ़ें: