एक्सप्लोरर
Advertisement
ड्राइविंग लाइसेंस का आवेदन करना हुआ आसान, अब ऑनलाइन कर सकेंगे अप्लाई
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना हुआ आसान. भारत सरकार ने लाइसेंस बनवाने के लिए ऑनलाइन विकल्प दिया है और अब आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
पहले के समय में घर में गाड़ी रखना फैशन माना जाता था, लेकिन आज के समय में गाड़ी फैशन नही जरूरत बन गई है. हर छोटे-मोटे काम के लिए घर से बाहर जाते है तो आप समय की बचत करते हुए काम को जल्दी पूरा करने के लिए गाड़ी ले जाते है. लेकिन गाड़ी चलाने के लिए भारत सरकार द्वारा कुछ नियम कानून का पालन करना होता है. ऐसे में कानून प्रक्रियाओं में से एक ड्राइविंग लाइसेंस है. मतलब की अगर आपको गाड़ी (दो पहिया या चार पहिया) चलानी है तो भारत सरकार द्वारा आपको ड्राइविंग लाइसेंस लेना होगा. वरना बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाने पर आपके ऊपर कानूनी कार्यवाही हो सकती है.
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. आरटीओ के चक्कर लगाने के साथ-साथ फॉर्म भरने के लिए भी काफी लम्बी लाइन में खड़ा होना पड़ता था. लेकिन अब इस मुश्किल भरी प्रक्रिया से आपको छुटकारा मिलने वाला है, क्योकिं भारत सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन का विकल्प दे दिया है. यानि की अब आपको ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आरटीओ के चक्कर ना काटते हुए लाइन में खड़ा नही होना पड़ेगा. अब आप ऑनलाइन के माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई कर सकते है.
कैसे करें अप्लाई
उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार और झारखंड, राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर जैसे राज्यों में ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस एप्लाई करने की सुविधा उपलब्ध है. अब आपको ऑनलाइन लाइसेंस के आवेदन के लिए परिवहन मंत्रालय की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फार्म भरना होगा. इसके बाद आप अपने तय अनुसार टेस्ट के लिए एक स्लॉट बुक कर सकते है. उसके बाद आपको ऑनलाइन के माध्यम से फीस जमा करनी होगी. जिसके बाद आपको टेस्ट के लिए तरीख मिल जाएगी.
स्लॉट भरने के बाद एक निर्धारित तारीख पर आपको आरटीओ ऑफिस में जाकर ऑनलाइन टेस्ट देना होगा. इस टेस्ट में आपके सामने एक कंप्यूटर रखा मिलेगा जिसमें आपको यातायात के नियमों संबंधित सवालों के सही जवाब देने होंगे. बतादें कि इस टेस्ट में एक प्रश्न के चार ऑप्शन होने, जिसमें से आपको सही जवाब चुनना है.
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि ड्राइविंग लाइसेंस की बढ़ती मांग को देखते हुए दिल्ली में चार नए क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) खोले जा रहे हैं. इस समय दिल्ली में 13 आरटीओ हैं जो ड्राइविंग लाइसेंस, अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस, वाहनों के पंजीकरण और ऑपरेटर का लाइसेंस जारी करने के लिए सेवाएं प्रदान करते हैं.
ये भी पढ़ें :-
National Pension System: अगर बुढ़ापे में आराम की जिंदगी चाहते हैं तो खोलें परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट
भारतीय बाजार में इन इलेक्ट्रिक कारों का है जलवा, ये हैं टॉप 5 मॉडल्स
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion