जम्मू: कोरोना संक्रमण को हराने के लिए जम्मू प्रशासन द्वारा अपनाई गई आक्रामक रणनीति के नतीजे चौंकाने वाले आ रहे हैं. शनिवार को जम्मू के विभिन्न बैंक को की शाखाओं में करवाए गए रैपिड एंटीजन टेस्ट मैं करीब 300 बैंक कर्मी करोना से संक्रमित पाए गए हैं.
जम्मू प्रशासन द्वारा जारी के आंकड़ों के मुताबिक शनिवार को जिले के विभिन्न बैंक शाखाओं में तैनात कर्मचारियों के रैपिड एंटीजन टेस्ट में 298 बैंक कर्मी करोना से संक्रमित पाए गए हैं. प्रशासन ने 26 अगस्त से विभिन्न बाजारों और सरकारी कार्यालयों में काम करने वालों की करोना जांच शुरू की थी.
इस जांच के इंचार्ज डॉ रितेश शान के मुताबिक प्रशासन अब करोना को हराने के लिए आक्रामक रवैया अपना रहा है. अभी तक प्रशासन किसी भी करोना संक्रमित मरीज के लक्षणों का इंतजार करता था और जब किसी मरीज में करोना के लक्षण पाए जाते थे तो उसका टेस्ट किया जाता था.लेकिन, अब प्रशासन करोना के संक्रमण के लक्षणों का इंतजार नहीं करता और जिले में व्यापक पैमाने पर रैपिड एंटीजन टेस्टिंग शुरू की गई है, जिसमें जिले के विभिन्न बाजारों, निजी और सरकारी दफ्तरों और आम जनता की टेस्टिंग की जाएगी.
इसी बाबत प्रशासन की ओर से शनिवार को 30 टीमों का गठन किया गया, जिन्होंने जिले के विभिन्न हिस्सों में जाकर बैंक कर्मचारियों की करोना जांच की. पूरा दिन चली इस प्रक्रिया के दौरान 4159 कर्मचारियों की जांच की गई, जिसमे 298 बैंक कर्मचारियो को कोरोना पॉजिटिव पाया गया.
जम्मू में सबसे अधिक शाखाएं जम्मू कश्मीर बैंक की है इसीके चलते सबसे ज्यादा करोन संक्रमित इसी बैंक से पाए गए हैं. इस बैंक के 171 कर्मचारी करोना संक्रमित पाए गए हैं. जम्मू कश्मीर बैंक के साथ ही पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बरोड़ा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कई कर्मचारी भी करोना से संक्रमित पाए गए.