Weather Update: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, इस साल अप्रैल के महीने के लिए उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में औसत अधिकतम तापमान पिछले 122 वर्षों में सबसे अधिक रहा है. आपको बता दें कि ये साल 1901 से लेकर 28 अप्रैल 2022 तक उपलब्ध डेटा के मुताबिक है. इसके पहले इस साल मार्च महीने में भी गर्मी ने पिछले 122 साल के सभी रिकॉर्ड तोड़े थे. इस बार मार्च 2022 में भी दर्ज किया गया औसत अधिकतम तापमान 1901 से 2022 तक पिछले 122 सालो में 33.10 डिग्री सेल्सियस के साथ अब तक का सबसे अधिक रहा और इसने 33.09 डिग्री सेल्सियस के मार्च 2010 के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. 


आईएमडी के मुताबिक इस साल अप्रैल के महीने में देश भर में हीटवेव और सेवियर हीटवेव की स्थिति के मामलों की संख्या 146 थी जो 2010 के बाद से सबसे अधिक है, 2010 में हीट वेव के 404 ऐसे मामले सामने आए थे. उत्तर पश्चिम भारत में अप्रैल में औसत अधिकतम तापमान 35.9 डिग्री सेल्सियस रहा, यह अप्रैल 2010 में दर्ज 35.4 डिग्री सेल्सियस के पिछले रिकॉर्ड को पार कर गया है. मध्य भारत में अप्रैल का औसत अधिकतम तापमान 37.78 डिग्री सेल्सियस था, जो 1973 में दर्ज किए गए 37.75 डिग्री के औसत से अधिक था.


मई में भी तापमान सामान्य से ऊपर रहने की संभावना
अप्रैल में न्यूनतम तापमान भी सामान्य से ऊपर रहा, जो रात के सामान्य तापमान से ऊपर का संकेत है. अप्रैल में उत्तर पश्चिम भारत में औसत न्यूनतम तापमान 19.44 डिग्री रहा. उत्तर पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान मई में भी सामान्य से ऊपर रहने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने कहा कि दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत के कुछ क्षेत्रों को छोड़कर देश के अधिकतर हिस्सों में मई के महीने में रात में भी गर्मी महसूस होगी.


बारिश भी सामान्य से ज्यादा रहने की संभावना
महापात्रा ने कहा कि उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकांश भागों- जम्म कश्मीर, हिमाचल, गुजरात, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा - को मई में भी सामान्य से अधिक तापमान का सामना करना होगा. उन्होंने कहा कि अप्रैल के दौरान देशभर में औसत तापमान 35.05 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो 122 वर्षों में चौथी बार सबसे अधिक रहा है. उन्होंने कहा कि देश में इस साल मई के दौरान औसत बारिश सामान्य से अधिक रहने की संभावना है. साथ ही कहा कि मई में उत्तर-पश्चिम और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों के साथ-साथ दक्षिण-पूर्वी प्रायद्वीप में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है. महापात्रा ने पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में तापमान 50 डिग्री के पार चले जाने की संभावना को खारिज नहीं किया.


50 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंचे के सवाल पर बोले महापात्रा
इस बार गर्मी के मौसम में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने से जुड़े सवाल पर महापात्रा ने कहा, 'मैं इस तरह का पूर्वानुमान नहीं जता सकता. हालांकि, यह जलवायु के अनुसार संभव है क्योंकि मई सबसे गर्म महीना है.' उत्तर प्रदेश के बांदा में शनिवार को तापमान 47.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जोकि देश में सर्वाधिक रहा.


यह भी पढ़ेंः


Heatwave: 'उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में मई के महीने में गर्मी से नहीं मिलेगी राहत', IMD ने जारी किया अलर्ट


ENBA Awards में ABP News की धूम, अविनाश पांडे को मिला 'बेस्ट CEO' का अवॉर्ड, मास्टर स्ट्रोक बना 'बेस्ट करेंट अफेयर्स' शो