Delhi Pollution: राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार शाम को एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) के गंभीर श्रेणी में आने के बाद और प्रतिबंध लगाए गए. एक आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, अगले आदेश तक दिल्ली में (आवश्यक परियोजनाओं को छोड़कर) निर्माण कार्य और विध्वंस गतिविधियों पर रोक रहेगी. जीआरएपी स्टेज-3 के तहत दिल्ली में प्रतिबंध लगाया गया था. जीआरएपी (GRAP) उप-समिति ने एयर क्वालिटी में और गिरावट को रोकने के लिए पूरे एनसीआर (NCR) में जीआरएपी के स्टेज-3 को लागू करने का फैसला लिया है. हालांकि, सेंट्रल विस्टा (Central Vista) जैसे स्पेशल प्रोजेक्ट रोक से बाहर रहेंगे.


एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन (CAQM) के अनुसार, GRAP के चरण 3 को प्रतिकूल मौसम संबंधी परिस्थितियों के कारण धीमी हवा की गति और खेत में आग की घटनाओं में अचानक वृद्धि के कारण लागू किया गया था. सीएक्यूएम ने कहा, "धीमी हवा की गति के साथ प्रतिकूल मौसम की स्थिति और खेत में आग की घटनाओं में अचानक वृद्धि के कारण पूरे एनसीआर में तत्काल प्रभाव से जीआरएपी के तीसरे स्टेज को लागू करना जरूरी हो गया."


ये है पूरी योजना


सड़कों की मशीनीकृत/वैक्यूम से सफाई. ट्रैफिक के व्यस्त समय से पहले, व्यस्ततम यातायात समय से पहले, हॉटस्पॉट, भारी ट्रैफिक कॉरिडोर समेत सड़कों और राइट ऑफ राइट पर डस्ट सप्रेसेंट के इस्तेमाल के साथ पानी का छिड़काव करना. सार्वजनिक परिवहन को फास्ट करना. यात्रा के लिए अलग-अलग काम और ऑफ पीक टाइमिंग का परिचय दें. निर्माण और विध्वंस गतिविधियां. रेलवे सेवाएं / रेलवे स्टेशन. स्टेशनों सहित मेट्रो रेल सेवाएं. एयरपोर्ट और अंतरराज्य बस टर्मिनल और राष्ट्रीय सुरक्षा/रक्षा संबंधी गतिविधियां/राष्ट्रीय परियोजनाओं की परियोजनाएं. अस्पताल/स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं. सार्वजनिक परियोजनाएं जैसे राजमार्ग, सड़कें, फ्लाईओवर, ओवर ब्रिज, बिजली
ट्रांसमिशन, पाइपलाइन.


दिल्ली में वायु गुणवत्ता


इसके अलावा ईंट भट्टों, हॉट मिक्स प्लांट, स्टोन क्रशर और एनसीआर में खनन और संबंधित गतिविधियों पर भी प्रतिबंध लगाया जा सकता है. जिन राज्यों में दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र आते हैं. वहां की सरकारें भी तीसरे स्टेज के तहत बीएस 3 (पेट्रोल) और बीएस 4 (डीजल) चार पहिया वाहनों पर प्रतिबंध लगा सकती हैं. दिल्ली (Delhi Pollution) का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) शाम 4 बजे 397 रहा, जो जनवरी के बाद सबसे खराब है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि गुरुवार को यह 354, बुधवार को 271, मंगलवार को 302 और सोमवार (दिवाली) को 312 थी.


यह भी पढ़ेंः


Chhath Puja 2020: दिल्ली में छठ पर्व के दिन हो सार्वजनिक अवकाश, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने की मांग


Delhi Excise Policy: शराब नीति पर घिरी केजरीवाल सरकार, बीजेपी नेताओं ने खोला मोर्चा, जानें किसने क्या कहा