Delhi Air Quality: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिवाली के मौके पर पटाखे चलाना और उसकी बिक्री पर पूरी तरह से बैन लगा हुआ था. लेकिन जिस तरह से नियमों की अनदेखी कर पटाखे फोड़े उसके बाद ऐसा लगा नहीं कि इस पर कोई बैन है. दिल्ली में देर रात तक लोग पटाखे चलाते रहे. इसकी वजह से दिल्ली का एयर क्वालिटी बेहद खराब स्तर से गिर कर गंभीर श्रेणी  में पहुंच चुकी है. दिवाली की अगली सुबह दिल्ली में धुंध की सफेद चादर छाई हुई है और इस वक़्त अक्षरधाम इलाके में हवा की गुडवत्ता 452 है जो कि सीवियर केटेगरी में आता है. सुबह दिन निकलने के बाद भी धुंध के कारण गाड़ियों को हेड लाइट जला के चलना पड़ रहा है.


दिल्ली-NCR के कई हिस्सों में हवा में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर के पार पहुंच गया. आंखों और सीने में जलन की लोगों ने शिकायत की. नोएडा में शाम से ही AQI 700 के पार हो गया. दरअसल, दिवाली की रात से पहले ही दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 363 मापा गया था, जो कि बेहद खराब स्थिति में पहुंच चुका था. वहीं दिल्ली में दिवाली की रात पटाखे चलाए जाने के कारण एयर क्वालिटी इंडेक्स 386 से आगे पहुंच गया.






पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की एयर क्वालिटी पूर्वानुमान एजेंसी 'सफर' ने इस बारे में जानकारी दी कि एक ओर जहां दिल्ली की हवा पड़ोसी राज्यों के खेतों में पराली जलाए जाने के कारण खराब हुई है, वहीं इसमें दिवाली के अवसर पर पटाखे फोड़ने से तेजी देखी गई है.






दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स के गिरने के साथ ही आसमान धुंए से भर गया, वहीं कई जगहों पर स्मोक के कारण विजिब्लिटी पर भी काफी गहरा असर पड़ा है. दिल्ली के आसमान में धुंध की परत छाए रहने के साथ ही यहां कई लोगों ने गले में खुजली और आंखों में पानी आने की शिकायत की है.


फिलहाल केंद्र द्वारा संचालित वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के अनुसार, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) वर्तमान में 386 पर है और आगे खिसकना जारी है. वहीं IIT दिल्ली के पास AQI 395 दर्ज किया गया, जबकि गुरुग्राम 389 और नोएडा के NCR क्षेत्र में  AQI 448 दर्ज की गई.


बता दें कि शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब', और 401 और 500 के बीच को 'गंभीर' माना जाता है.


इसे भी पढ़ेंः
Covid Medicine: कोरोना से जंग में आया एक और 'हथियार', ब्रिटेन ने मर्क की गोली मोल्नुपिराविर को दी मंजूरी


PM Modi Diwali: नौशेरा में पीएम मोदी ने जवानों को अपने हाथ से खिलाई मिठाई, सेना के साथ मनाई दिवाली