नई दिल्ली: डेढ दशक से मध्यप्रदेश में सत्ता पर काबिज रही बीजेपी के हाथों से सूबे की कुर्सी चली गई. बीजेपी के हार से जहां पार्टी के कार्यकर्ताओं में भारी दुख है तो वहीं पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस ने हार के बाद कहा कि जिसने भी उन्हें वोट नही दिया उसको वह रूला देंगी. उन्होंने कहा,' जिन्होंने भी मेरे और मेरी पार्टी के खिलाफ काम किया है, कल रात को वो लोग सो नहीं पाए होंगे. जिसने किसी के बहकावे में आकर, बरगलाने पर या मन से मुझे वोट नहीं दिया है, उनको रुला न दिया तो मेरा नाम चिटनीस नहीं.''


अर्चना चिटनीस यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये बाते उन्होंने हार के बाद आयोजित आभार सभा में कही. वह बुरहानपुर से बीजेपी उम्मीदवार थी.


अर्चना चिटनीस ने अपने भाषण में कहा,'' यह कैसी गंदी राजनीति है. मैं हिंदू-मुस्लिम वोटो को बांटकर चुनाव नहीं लडना चाहती. बल्कि मैंने हार स्वीकार की' अर्चना चिटनीस ने आगे कहा,''बीजेपी के खिलाफ काम करने वाले गद्दारो को छोडूंगी नहीं. ये मेरी मंच से चेतावनी है. आपकी बहन लुली, लंगडी नहीं है. मजबूत हूं.'' उन्होंने आगे कहा,''पूर्व सांसद , पूर्व विधायक हो सकता है लेकिन बहन पूर्व नहीं हो सकती.''


अर्चना चिटनीस ने अंत में कहा,''मैंने अपना कर्तव्य पूरा किया. कुछ वोटों की कमी से हार-जीत हुई है. मैं हारी नहीं हुई हूं लोगों के दिलों में जीत हासिल की है.''





हालांकि बाद में उन्होंने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि उनकी बात को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है. उन्होंने ट्वीट किया,''सम्माननीय मीडिया के मित्रों,मेरी बात को तोड़-मरोड़ कर और आधा अधूरा प्रस्तुत कर दुर्भावनापूर्ण तरीके से राजनीति करने का प्रयास किया जा रहा है.''