घर में चूहों का है आतंक? जानें छुटकारा पाने के घरेलू तरीके
चूहों को मारने की दवां वैसे तो बाजार में उपलब्ध है लेकिन इससे इन्फेक्शन होने के संभावना बनती है. चुहों को आसान तरीकों से भगाया जा सकता है घरों से, जानें क्या है वो तरीके.
![घर में चूहों का है आतंक? जानें छुटकारा पाने के घरेलू तरीके Are there too many rats at home know the easy ways to get rid of mice घर में चूहों का है आतंक? जानें छुटकारा पाने के घरेलू तरीके](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/26161805/sd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: घरों में अकसर लोग चूहों से परेशान दिखते है. घरों में बिल बनाकर रहने वाले चूहे बेहद परेशान करते है. कभी बिस्तर के उपर दिखते है, कभी किचिन में दिखते है. आपको अंदाजा होगा कि इनसे जानलेवा बीमारियां भी फैलती है. वैसे तो चूहे मारने की दवा बाजार में आसानी से मिल जाती है लेकिन कई बार फिर भी ये उससे बचकर निकल जाते है.
आइये जानते है चूहों को अपने घर से भगाने के आसान तरीके
कहा जाता है, चूहे प्याज के आसपास भटक नहीं सकते. ये प्याज की गंध को बिल्कुल झेल नहीं सकते. इसलिए घर के कोनों में आप बस प्याज के टुकड़े काट कर रख दें, इसकी गंध से घर में मौजूद सभी चुहे आपको घर छोड़कर भाग जाएंगे.
तेज पत्ते का करें इस्तेमाल
या एक और तरीका है कि चुहों के बिल के पास आप अपने बालों का एक गुच्छा रख दें. चुहे इसे खाकर हाथ के हाथ मर जायेगें. वहीं, अगर आप गोबर की छोटी गोलियां बनाकर रख देंगे तो वो भी खाकर चुहे मर जाएंगे.
चुहों को तेज पत्ते की महक बेहद पसंद होती है लेकिन वो नहीं जानते कि उनके लिए तेज पत्ता जानलेवा है. चुहें इसे खाकर तुरंत मर जाएंगे. चुहों से छुटकारा पुदीना भी दिला सकता है. इसे रुई में भिगोकर घर के कोने में रख दें. इसकी महक से चुहे घर से भाग जाएंगे.
यह भी पढ़ें.
Winter Tips: सर्दी का मौसम है बड़ा बेदर्दी, घर से बाहर निकलते वक्त इन बातों की रखें सावधानी
Health Tips: अब अंडे के साथ आसानी से होगा वज़न कम, बस न दोहरायें ये 4 गलतियां
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)