कांग्रेस नेता की याचिका- कोरोना बढ़ रहा है, 5 राज्यों में टाले जाएं चुनाव, दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा- आप मंगल ग्रह पर रहते हैं?
Coronavirus Omicron Covid-19: दिल्ली हाई कोर्ट ने सोमवार को कांग्रेस के एक नेता की पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव स्थगित करने के अनुरोध वाली याचिका पर विचार करने से मना कर दिया.
दिल्ली हाई कोर्ट ने सोमवार को कांग्रेस के एक नेता की पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव स्थगित करने के अनुरोध वाली याचिका पर विचार करने से मना कर दिया. कांग्रेस नेता ने इसके पीछे कोविड-19 के ओमिक्रोन वेरिएंट के तेजी से फैलने का हवाला दिया था. कोर्ट ने जगदीश शर्मा की याचिका को गैर-जरूरी करार देते हुए पूछा कि क्या याचिकाकर्ता मंगल ग्रह पर रहता है, क्योंकि कोविड-19 के मामले तो घट रहे हैं.
जस्टिस विपिन संघी और जस्टिस जसमीत सिंह की बेंच ने नाराजगी जताते हुए कहा, 'यह एक महत्वहीन याचिका है. आप क्या मंगल ग्रह पर रहते हैं? दिल्ली में अब मामले घट रहे हैं. आप इसे वापस लीजिये वरना हम खारिज कर देंगे.' इसके बाद याचिकाकर्ता के वकील ने याचिका वापस ले ली. शर्मा ने याचिका में कोविड की तीसरी लहर और ओमीक्रोन संक्रमण का हवाला देते हुए चुनाव स्थगित करने का अनुरोध किया था.
बता दें कि कोरोना के नए मामलों में रविवार के मुकाबले 10 फीसदी की लगातार गिरावट आई है. पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 2 लाख 9 हजार 918 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान 959 लोगों की मौत हो गई. हालांकि, इसी दौरान 2 लाख 62 हजार 628 मरीज ठीक हुए हैं. इसके बाद देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या अब 18 लाख 31 हजार 318 हो गई है. पॉजिटिविटी रेट 15.77 फीसदी हो गया है.
अब तक कुल 166 करोड़ वैक्सीनेशन किया जा चुका है. इससे पहले रविवार को देश में एक दिन में 2 लाख 35 हजार 532 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 08 लाख 58 हजार 241 हो गयी थी.
Omicron Variant Alert: ओमिक्रोन से संक्रमित मरीज अपनाएं ये टिप्स, जल्द होंगे ठीक
राजस्थान में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 10,061 नये मामले सामने आये जबकि संक्रमण से 21 मरीजों मौत हो गई.ममध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 9,305 नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल मामले बढ़कर 9,59,439 हो गए. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 22,444 नये मामले सामने आये, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 77,05,969 हो गयी है. केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 51,570 नए मामले सामने आए, जबकि कर्नाटक में कोविड-19 के 28,264 मामलों की पुष्टि हुई तथा 68 लोगों की मौत हो गई.
Covid-19: कोविड-19 से बचने के लिए इन चीजों से बनाएं दूरी, Immunity को करते हैं कमजोर