New Governor Appointments: छत्तीसगढ़ के दिग्गज बीजेपी नेता और वर्तमान में ओडिशा के राज्यपाल रहे रघुबर दास ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. रघुबर दास ने राज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया है, जिसे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वीकार कर लिया है. 


वहीं पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर के राज्यपाल बनाया गया है. आरिफ मोहम्मद खान को बिहार का गवर्नर बनाया गया है और बिहार के गवर्नर राजेंद्र आर्लेकर को केरल का राज्यपाल बनाया गया है. 


पूर्व केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह को मिजोरम का गवर्नर बनाया गया है तो वहीं मिजोरम के गवर्नर हरी बाबू कांभांपती को ओडीशा का गवर्नर बनाया गया है. इसी कड़ी में पूर्व सेना प्रमुख विजय कुमार सिंह को मिजोरम के राज्यपाल नियुक्त किया गया है.


कौन है अजय कुमार भल्ला?


मणिपुर का राज्यपाल नियुक्त किए गए पूर्व केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला की बात करें तो वह 1984 बैच के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी हैं. इन्हें केंद्रीय गृह सचिव के रूप में 22 अगस्त, 2019 को नियुक्त किया था. अजय कुमार भल्ला ने पांच सालों तक, यानी 22 अगस्त, 2024 तक भारत के गृह सचिव के रूप में कार्य किया है. 


 MPLB को खत्म करने के हिमायती रहे आरिफ मोहम्मद खान


वहीं बिहार के गवर्नर बने आरिफ मोहम्मद खान की बात करें तो उनका जन्म 18 नवंबर, 1951 को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हुआ था, उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से बी.ए. और लखनऊ विश्वविद्यालय से एलएलबी की पढ़ाई पूरी की. 2019 से अब तक केरल के राज्यपाल रहे. खान ने शाहबानो केस में राजीव गांधी के रुख से नाराज होकर मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इतना ही नहीं वे मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के खिलाफ भी रहे हैं. वह 1980 में कानपुर से 7वीं लोकसभा के लिए चुने गए. वह 8वीं, 9वीं और 12वीं लोकसभा के दौरान फिर से बहराइच निर्वाचन क्षेत्र से संसद सदस्य के रूप में चुने गए. 


वीके सिंह ने बांग्लादेश मुक्ति युद्ध में लिया था भाग


वहीं मिजोरम के राज्यपाल बने वीके सिंह की बात करें तो वह पूर्व थल सेनाध्यक्ष रहे हैं. वह पूर्व केंद्रीय मंत्री भी रहे हैं. खास बात ये है कि 42 साल सेना में रहने के दौरान उन्होंने 1971 में बांग्लादेश मुक्ति युद्ध में भी भाग लिया. यही नहीं 1987 में शांति सेना के हिस्से के रूप से श्रीलंका में LTTE के खिलाफ भी लड़े.


हिमाचल के भी राज्यपाल रह चुके राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर


राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को 14 फरवरी, 2023 में बिहार का गवर्नर बनाया गया था. छोटी उम्र से ही वे RSS से जुड़े रहे. 1989 में भाजपा जॉइन की. गोवा में कैबिनेट मंत्री और गोवा विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष भी रहे. यहीं नहीं आर्लेकर हिमाचल के भी राज्यपाल रह चुके हैं. 


यह भी पढ़ें- संभल में रानी की बावड़ी की खुदाई कर रहे मजदूरों को क्यों सता रहा जान का खतरा? खुद ही बताई वजह