Arijit Singh Concert: अरिजीत सिंह के कॉन्सर्ट पर लगातार बढ़ रहा विवाद, अब शुभेंदु अधिकारी ने शेयर किया ममता बनर्जी का पुराना ट्वीट
Arijit Singh Concert: दरअसल सिंगर अरिजीत सिंह का कोलकाता में एक कॉन्सर्ट शेड्यूल था, जिसे राज्य सरकार की तरफ से रद्द कर दिया गया. सिंगर की टीम को इस बात की जानकारी भी दे दी गई.
Arijit Singh Concert: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह के एक कॉन्सर्ट को लेकर राजनीतिक बवाल शुरू हो गया है. पश्चिम बंगाल के कोलकाता में अरिजीत सिंह के एक कॉन्सर्ट को रद्द कर दिया गया. जिसके बाद अब इसे राजनीतिक रंग दे दिया गया है और बीजेपी ममता सरकार पर जमकर हमलावर है. बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने इस पूरे विवाद को हवा देने का काम किया, उनके बाद तमाम बीजेपी नेताओं ने इस मुद्दे को सोशल मीडिया पर उछालना शुरू कर दिया. इस विवाद को लेकर टीएमसी की तरफ से भी सफाई दी गई है. आइए जानते हैं ये विवाद कैसे शुरू हुआ और अब तक किसने क्या कहा...
कहां से शुरू हुआ विवाद
दरअसल सिंगर अरिजीत सिंह का कोलकाता में एक कॉन्सर्ट शेड्यूल था, जिसे राज्य सरकार की तरफ से रद्द कर दिया गया. सिंगर की टीम को इस बात की जानकारी भी दे दी गई, लेकिन जैसे ही ये खबर फैली बीजेपी नेता अमित मालवीय ने इसके जरिए ममता सरकार को घेरने की कोशिश की. अपने ट्विटर हैंडल से बीजेपी नेता ने कई तरह के सवाल उठाए और ये तक कह दिया कि अरिजीत सिंह ने ममता बनर्जी के सामने 'रंग दे मोहे गेरुआ' गाना गाया था, इसलिए उनका कॉन्सर्ट कैंसिल किया गया है.
अमित मालवीय के इस ट्वीट ने विवाद को हवा देने का काम किया. उनके बाद टीएमसी से बीजेपी में आए शुभेंदु अधिकारी ने भी इस मामले को उठाया. उन्होंने ममता बनर्जी के एक पुराने ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा- "जब पाकिस्तान के गुलाम अली की बात होती है तो संगीत की कोई सीमाएं नहीं होतीं... लेकिन भारतीय अरिजीत सिंह के मामले में अलग नजरिया है."
Music has no boundaries when it comes to Pakistani Ghulam Ali but the case is different for Hindustani Arijit Singh.#Rang_De_Tu_Mohe_Gerua pic.twitter.com/j6pqg1fDfv
— Suvendu Adhikari • শুভেন্দু অধিকারী (@SuvenduWB) December 29, 2022
क्यों कैंसिल हुआ कॉन्सर्ट?
इस पूरे विवाद को लेकर फिलहाल टीएमसी नेताओं की तरफ से कोई जवाब सामने नहीं आया है, लेकिन कॉन्सर्ट कैंसिल होने को लेकर जरूर सफाई दी गई है. पश्चिम बंगाल के मंत्री फिरहाद हकीम ने विवाद के बाद बताया कि आखिर क्यों अरिजीत का कॉन्सर्ट कैंसिल करना पड़ा. उन्होंने कहा कि जिस जगह पर अरजीत का कॉन्सर्ट होना था वहीं जी-20 का एक इवेंट भी होना है, जिसके चलते कॉन्सर्ट को रद्द किया गया है. क्योंकि जी-20 इवेंट में कई विदेशी मेहमान शामिल होंगे और अरिजीत के शो में हजारों की संख्या में भीड़ होती है... ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से कॉन्सर्ट को इजाजत नहीं दी गई.
हालांकि भले ही टीएमसी की तरफ से कॉन्सर्ट रद्द करने का कारण बता दिया गया हो, लेकिन बीजेपी इस मुद्दे को लगातार उठा रही है. बीजेपी नेताओं ने इसे भगवा रंग से जोड़ना शुरू कर दिया है और कहा जा रहा है कि गेरुआ गाने से ममता बनर्जी को दिक्कत है. जिसके चलते कॉन्सर्ट कैंसिल कर दिया गया.
ये भी पढ़ें - MP में कमलनाथ करा रहे हैं 230 सीटों पर इंटरनल सर्वे, सीएम शिवराज के सामने कांग्रेस के इस नेता का नाम उभरा