Mamata Banerjee Reaction on Arijit Singh's Kolkata Concert Cancelled: मशहूर गायक अरिजीत सिंह का प्रोग्राम रद्द होने के बाद से शुरू हुआ विवाद अभी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को इस विवाद को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहली बार बयान दिया. उन्होंने कहा कि "संगीतकार, जिन्होंने मुर्शिदाबाद में एक मेडिकल कॉलेज बनाने का प्रस्ताव रखा है, को सरकार की ओर से हर संभव समर्थन प्रदान किया जाएगा."


ममता बनर्जी ने अरिजीत सिंह को जमीन से जुड़ा इंसान बताते हुए कहा कि "उनकी सरकार हमेशा नेक कामों के लिए तैयार है. बता दें कि पिछले महीने जी-20 बैठक की तैयारियों के बीच सिंह का संगीत समारोह कोलकाता में रखा गया था, जिसे  रद्द कर दिया गया था. वहीं, बीजेपी ने अरिजीत के मामले में दावा किया था कि उन्होंने शहर में वार्षिक फिल्म समारोह में 'दिलवाले' से 'गेरुआ' (केसर) गाकर टीएमसी सरकार का गुस्सा झेला था.


'अरिजीत सिंह ने हम सभी को गौरवान्वित किया है'


अरिजीत सिंह को लेकर ममता ने आगे कहा, "मुर्शिदाबाद की मिट्टी का बेटा अरिजीत एक अद्भुत गायक है. उसने हमें गौरवान्वित किया है. सिंह ने जंगीपुर में एक मेडिकल कॉलेज बनाने की इच्छा व्यक्त की है, जिस पर काम किया जाएगा. अरिजीत एक जमीन से जुड़े व्यक्ति हैं. उन्हें अपनी कामयाबी पर कोई गर्व नहीं है और यही उनकी सबसे बड़ी खूबी है."


कोलकाता लौटते ही कई परियोजनाओं का किया उद्घाटन


बाद में कोलकाता लौटने पर ममता बनर्जी, जो स्वास्थ्य मंत्री भी हैं ने IPGMER-SSKM अस्पताल में कुछ परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इसमें रेडियोथेरेपी विभाग के लिए एक सेमिनार हॉल और सिर की गर्दन की सर्जरी में 10-बेड का ICU शामिल है.


सीएम ने दिया जूनियर डॉक्टर को लेकर ये प्रस्ताव


कार्यक्रम में उन्होंने प्रस्ताव दिया कि अस्पताल के मेडिकल छात्रों को राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में भेजा जाए, जिससे उन्हें वहां के परिदृश्य की अच्छी जानकारी मिल सके. बनर्जी ने कहा, "जूनियर डॉक्टरों की टीमों को बारी-बारी से ग्रामीण क्षेत्रों में भेजें. इससे उन्हें मरीजों के इलाज के बारे में जानने का मौका भी मिलेगा, साथ ही इसके लिए उन्हें पैसे भी मिलेंगे."


(इनपुट - पीटीआई)


ये भी पढ़ें


युवती ने परिजनों की मर्जी के खिलाफ जाकर की थी शादी, भाइयों ने उसके पति को मार डाला