ब्लूटूथ से EVM में छेड़छाड़ के कांग्रेस के आरोप की क्या है सच्चाई?
कांग्रेस के बड़े नेता अर्जुन मोढवाडिया ने पोरबंदर में ब्लूटूथ के जरिए ईवीएम के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया. चुनाव आयोग के इंजीनियर ने इस आरोप को खारिज कर दिया.
नई दिल्लीः गुजरात कांग्रेस के बड़े नेता अर्जुन मोढवाडिया ने पोरबंदर में ब्लूटूथ के जरिए ईवीएम के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया. इसके बाद चुनाव आयोग ने जांच के लिए बूथ पर इंजीनियर भेजा. आयोग के इंजीनियर ने इस आरोप को खारिज कर दिया. वहीं कांग्रेस नेता के इस आरोप को बीजेपी ने हार के पहले की बौखलाहट बताया है.
आज सुबह पहले चरण की वोटिंग के दौरान अर्जुन मोढवाडिया ने पोरबंदर में ईवीएम से ब्लूटूथ कनेक्ट करके बाहर से मशीन से छेड़छाड़ होने का आरोप लगाया. ये आरोप जंगल की आग की तरह फैल गया और चुनाव आयोग फौरन एक्शन में आते हुए जांच के आदेश दिए. इसके बाद ईवीएम के इंजीनियर बूथ पर पहुंचे और पड़ताल के बाद साफ किया कि जैसा मोढवाडिया आरोप लगा रहे हैं ऐसा कुछ नहीं है.
मोढवाडिया ने ब्लूटूथ से ईवीएम को कनेक्ट करने का आरोप मोबाइल में मिल रहे सिग्नल के आधार पर लगाया. जिसमें ईसीओ 105 लिखा हुआ है. मोढवाडिया ने कहा कि जब हमने बूथ पर फोन का ब्लूटूथ ऑन किया तो वहां पर ईको 105 नाम का कोई डिवाइस दिखाई दे रहा था.'
एबीपी न्यूज जब इसकी पड़ताल करने के लिए वहां पहुंचा तो उसे स्मार्टफोन का ब्लूटूथ ऑन करने पर भी इस तरह का कोई भी डिवाइस का नाम नहीं नजर आया.