'...ऐसे निर्णय लेने से दूर रहना चाहिए था', राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से कांग्रेस ने बनाई दूरी तो विधायक ने दी नसीहत
Ramlala Pran Pratishtha: रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के शामिल नहीं होने के फैसले पर गुजरात के पूर्व पार्टी अध्यक्ष अर्जुन मोढवाडिया का बड़ा बयान सामने आया है.
!['...ऐसे निर्णय लेने से दूर रहना चाहिए था', राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से कांग्रेस ने बनाई दूरी तो विधायक ने दी नसीहत Arjun Modhwadia react over refusing to attend ram mandir opening says congress stay away from taking such political decisions '...ऐसे निर्णय लेने से दूर रहना चाहिए था', राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से कांग्रेस ने बनाई दूरी तो विधायक ने दी नसीहत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/10/db4441dfbef1396d958915e89621ba521704899260516878_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ram Mandir Inauguration: गुजरात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पोरबंदर से पार्टी विधायक अर्जुन मोढवाडिया ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पार्टी के दिग्गज नेताओं के न जाने के फैसले पर असहमति व्यक्त की है.
गुजरात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मोढवाडिया ने बुधवार (10 जनवरी) को सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पार्टी के बयान की प्रति को शेयर करते हुए लिखा, ''भगवान श्री राम आराध्य देव हैं. यह देशवासियों की आस्था और विश्वास का विषय है.''
कांग्रेस विधायक का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब अयोध्या में 22 जनवरी के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और अधीर रंजन चौधरी ने नहीं जाने का फैसला किया है.
इस फैसले के बाद से बीजेपी भी कांग्रेस पर हमलावर हो गई है. वहीं, अब कांग्रेस के अंदर से ही वरिष्ठ नेताओं के इस फैसले पर असहमति जताने वाले बयान सामने आने लगे हैं.
भगवान श्री राम आराध्य देव हैं।
— Arjun Modhwadia (@arjunmodhwadia) January 10, 2024
यह देशवासियों की आस्था और विश्वास का विषय है। @INCIndia को ऐसे राजनीतिक निर्णय लेने से दूर रहना चाहिए था। pic.twitter.com/yzDTFe9wDc
कांग्रेस के महासचिव ने जारी किया था ये बयान
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश की ओर से बुधवार को बयान जारी किया गया था. इसमें कहा गया कि पिछले महीने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन का निमंत्रण मिला, जिसे वह ससम्मान अस्वीकार करते हैं.
कांग्रेस का बीजेपी पर निशाना
कांग्रेस ने बयान में कहा, "करोड़ों भारतीय भगवान राम की पूजा-अर्चना करते हैं. धर्म मनुष्य का व्यक्तिगत विषय होता है, लेकिन बीजेपी और आरएसएस ने सालों से राम मंदिर को एक राजनीति मुद्दा बना दिया है. यह स्पष्ट है कि अर्द्धनिर्मित मंदिर का उद्घाटन केवल चुनावी लाभ उठाने के लिए किया जा रहा है. कांग्रेस ने इस समारोह में शामिल नहीं होने को लेकर यह तर्क भी दिया है कि राम मंदिर कार्यक्रम बीजेपी और आरएसएस का इवेंट है.
यह भी पढ़ें: 'WFI स्वायत्त निकाय, खेल मंत्रालय...', निलंबन के फैसले को कोर्ट में चुनौती देंगे बृजभूषण सिंह के करीबी संजय सिंह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)