कोलकाताः भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल में भाटपाड़ा नगरपालिका पर कब्जे के साथ ही राज्य में अपने पहले नगर निकाय पर नियंत्रण कर लिया. लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद भाटपाड़ा नगरपालिका के ज्यादातर पार्षद बीजेपी में शामिल हो गए. ये सभी पार्षद पहले तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में थे. नगरपालिका का कार्यकाल साल 2020 तक है.
बोर्ड की बैठक में बीजेपी को नगरपालिका के 34 वार्ड में से 26 वोट मिले. वोटिंग के दौरान अन्य 8 पार्षद सदन में नहीं थे. 26 वोट हासिल कर भाटपाड़ा नगरपालिका ने यहां कब्जा जमा लिया. पहले भाटापाड़ा नगरपालिका पर टीएमसी का कब्जा था.
बराकपुर से लोकसभा सांसद अर्जुन सिंह के रिश्तेदार सौरव सिंह को उत्तर 24 परगना जिले में भाटपाड़ा नगरपालिका का नया अध्यक्ष चुना गया है.
भाटपाड़ा नगरपालिका पर कब्जा जमाने के बाद बीजेपी के महासचिव और पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि राज्य में जीत के बाद कार्यकर्ता आराम के मूड में नहीं बैठे हैं. हमारे कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं.