(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Armaan Kohli Drug Case: अभी जेल में ही रहेंगे अरमान कोहली, कोर्ट से जमानत याचिका खारिज
Armaan Kohli Drug Case: ड्रग्स से जुड़े मामले में गिरफ्तार किए गए बॉलीवुड एक्टर अरमान कोहली की जमानत याचिका एनडीपीएस कोर्ट ने खारिज कर दी है.
Armaan Kohli Drug Case: ड्रग्स से जुड़े मामले में गिरफ्तार किए गए बॉलीवुड एक्टर अरमान कोहली की जमानत याचिका एनडीपीएस कोर्ट ने खारिज कर दी है. मामले में अरमान कोहली के साथ दो और लोग भी गिरफ्तार हुए हैं, उन्हें भी अभी जमानत नहीं मिली है. बता दें कि एनसीबी ने अरमान कोहली के जुहू स्थिति घर में छापेमारी की थी जहां से कुछ मात्रा में ड्रग्स बरामद की गई थी. ड्रग्स रखने के मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया और तब कोर्ट ने उनकी जमानत याचिक खारिज कर दी थी.
28 अगस्त को एनसीबी ने हाजी अली के पास छापेमारी की थी. यहां से एक बड़े ड्रग पेडलर अजय राजू सिंह को पकड़ा गया था. उससे 25 ग्राम एमडी बरामद की गई थी. साल 2018 के एनएनसी मुंबई केस में भी वह शामिल था, जहां बड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद की गई थी.
Mumbai | Special NDPS Court rejects bail plea of Armaan Kohli (in file pic) and two others in a drugs case pic.twitter.com/JYjHwx4LI4
— ANI (@ANI) October 14, 2021
अजय की गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ की गई. जानकारी के मुताबिक, उसी पूछताछ में अरमान कोहली का नाम सामने आया था. एनसीबी की जांच में एक्टर अरमान कोहली के घर छापेमारी में ड्रग्स बरामद हुआ और फिर पूछताछ के बाद अरमान कोहली को गिरफ्तार कर लिया गया था.
गौरतलब है कि बीते साल 2020 में सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से एनसीबी लगातार बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के एक्टर-एक्ट्रेस पर कार्रवाई कर रही है. अभी ड्रग्स से जुड़े मामले में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेट आर्यन खान को गिरफ्तार किया है. आर्यन खान को भी अभी जमानत नहीं मिली है.
Aryan Khan Drugs Case: आर्यन खान को आज भी नहीं मिली जमानत? जानिए कोर्ट में क्या दलीलें दी गईं