Jahangirpuri clash: जहांगीरपुरी से हथियारों का सप्लायर गिरफ्तार, हिंसा के लिए हथियार सप्लाइ करने का शक, 60 से ज्यादा मामले हैं दर्ज
आउटर नॉर्थ दिल्ली के डीसीपी बृजेन्द्र यादव ने बताया कि हथियारों की सप्लाई करने वाले इस शख्स के ऊपर पीछे करीब 60 से ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं.
Jahangirpuri Riots: दिल्ली के जहांगीपुरी हिंसा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पर मुठभेड़ के बाद हथियारों के एक सप्लायर को गिरफ्तार किया गया है. इसके ऊपर हिंसा वाले दिन भी हथियारों की आपूर्ति का शक है. मुठभेड़ में गिरफ्तार के बाद इसे गिरफ्तार किया गया है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आउटर नॉर्थ दिल्ली के डीसीपी बृजेन्द्र यादव ने बताया कि हथियारों की सप्लाई करने वाले इस शख्स के ऊपर पीछे करीब 60 से ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं.
पांच आरोपियों पर लगा एनएसए
दिल्ली पुलिस ने यहां जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों पर सख्त राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) लगाया है. उधर भाजपा और आम आदमी पार्टी ने एक दूसरे पर हिंसा के ‘मुख्य साजिशकर्ता’ से तार जुड़े होने का आरोप लगाया है. जहांगीरपुरी में शनिवार को शोभायात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई थी जिसमें आठ पुलिसकर्मी और एक स्थानीय निवासी घायल हो गया था. पुलिस के अनुसार, झड़पों के दौरान पथराव और आगजनी हुई और कुछ वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया गया.
Delhi | Arms supplier from Jahangirpuri nabbed after a brief encounter; injured in the police encounter. He has more than 60 previous cases. More details awaited: DCP Outer North Brijender Yadav
— ANI (@ANI) April 20, 2022
पुलिस ने कहा कि कड़े कानून के तहत जिनपर मामला दर्ज किया गया है उनमें हिंसा का कथित ‘‘मुख्य साजिशकर्ता’’ अंसार और सोनू शामिल हैं, जिसे शनिवार को हिंसा के दौरान एक वीडियो में गोलीबारी करते हुए देखा गया था. उन्होंने बताया कि इनके अलावा सलीम, दिलशाद और अहिर के खिलाफ भी एनएसए लगाया गया है. पुलिस ने मंगलवार को कहा कि जहांगीरपुरी हिंसा मामले के एक आरोपी को पिस्तौल उपलब्ध कराने के आरोप में गुल्ली नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि गुल्ली के अलावा दिलशाद को भी गिरफ्तार किया गया और ये दोनों जहांगीरपुरी के निवासी हैं.
पुलिस के मुताबिक, हनुमान जयंती के मौके पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान हुई झड़पों के सिलसिले में अब तक 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया जबकि दो नाबालिगों को पकड़ा गया है. इस बीच पुलिस ने कहा कि जहांगीरपुरी में हालात सामान्य हो रहे हैं और हिंसा प्रभावित क्षेत्र में भारी सुरक्षा बल तैनात है.
अब जहांगीरपुरी में चलेगा बुलडोजर!
भारतीय जनता पार्टी शासित उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने जहांगीरपुरी में बुधवार और गुरुवार को दो दिवसीय अतिक्रमण-रोधी अभियान चलाने का फैसला किया है. इसी इलाके में हनुमान जयंती शोभायात्रा के दौरान झड़प हुई थी. NDMC ने अभियान के संबंध में कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) से कम से कम 400 कर्मियों की तैनाती करने को कहा है. इस बीच, बीजेपी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने मंगलवार को NDMC के महापौर को पत्र लिखकर जहांगीरपुरी में 'दंगाइयों' के अवैध निर्माणों का पता लगाकर इन्हें बुल्डोजर से ध्वस्त करने को कहा है. इस पत्र की प्रति निगम के आयुक्त को भी भेजी गई है.
ये भी पढ़ें: Jahangirpuri में भी चलेगा बुल्डोजर! NDMC ने अतिक्रमण हटाने के लिए चिट्ठी लिखकर मांगे 400 पुलिसकर्मी