घाटी का माहौल खराब करने की फिराक में लगे पाकिस्तान की खुली पोल, सेना ने दो आतंकियों का कबूलनामा पेश किया
जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और किसी भी हद तक दजाने को तैयार है. पाकिस्तान लगातार घाटी में माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहा है. आज सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पाकिस्तान की इस नापाक कोशिश का सुबूत भी दिया.
श्रीनगर: सेना और पुलिस ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कश्मीरे में हालात खराब करने की कोशिश कर रहे पाकिस्तान की पोल खोल दी. सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दो पाकिस्तान आतंकियों के वीडियो दिखाए. ये दोनों आतंकी लश्कर ए तोएबा संगठन के हैं. वीडियो में आतंकियों को कुबूलनामा है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में सेना के लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन और जम्मू कश्मीर पुलिस के आईजी मुनीर खान मौजूद रहे. अधिकारियों ने बताया कि दोनों आतंकियों को 22 अगस्त की देर रात बारामूला से गिरफ्तार किया गया. लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन ने कहा, ''पाकिस्तान घाटी में शांति को बाधित करने के लिए ज्यादा से ज्यादा आतंकवादियों की घुसपैठ करने के लिए बेताब है. 21 अगस्त को, हमने दो पाकिस्तानी नागरिकों को पकड़ा, जो लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हैं.''
Lt General KJS Dhillon: Pakistan is desperate to infiltrate maximum terrorists into the Kashmir valley to disrupt peace in the Valley. On August 21,we apprehended two Pakistani nationals who are associated with Lashkar-e-Taiba. pic.twitter.com/wMIHDLkHip
— ANI (@ANI) September 4, 2019
प्रेस ब्रीफिंग में दो वीडियो भी चलाये गये जिनमें पकड़े गये पाकिस्तानी घुसपैठ की बात कबूल करते सुने जा सकते हैं. ढिल्लन ने कहा, ''ये दो वीडियो साफ दिखाते हैं कि पाकिस्तान और उसकी सेना किस तरह पाकिस्तान के नागरिकों को घाटी में खासकर पांच अगस्त के बाद शांति बाधित करने के लिए आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिहाज से कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं.'' मुनीर खान ने कहा कि लगातार घुसपैठ की कोशिशें जारी हैं.
उन्होंने कहा, ''भारतीय सेना ने अब तक ऐसी घुसपैठ की कई कोशिशों को नाकाम कर दिया है.'' खान ने कहा, ''इस साल 5 अगस्त के बाद से जहां तक कानून व्यवस्था की बात है तो हमने एक चीज सुनिश्चित की है और जिसमें हम बहुत सफल रहे हैं वह यह है कि कानून व्यवस्था की कार्रवाई में कोई नागरिक हताहत नहीं हुआ और इसका पूरा श्रेय वहां मौजूद सभी बलों को जाता है.''
उन्होंने कहा, ''आदेश और निर्देश बहुत स्पष्ट हैं कि हमें नागिरकों को किसी भी तरह नुकसान नहीं पहुंचाना है और हम इसका पालन कर रहे हैं.'' खान ने कहा कि चीजें धीरे-धीरे सुधर रही हैं और उम्मीद है कि जल्द सबकुछ सामान्य हो जाएगा. ढिल्लन ने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में सभी लांच पैडों पर कई आतंकी संगठनों के आतंकवादी मौजूद हैं.
उन्होंने कहा, ''इन दोनों गिरफ्तार किये गये आतंकियों को सेना की पाकिस्तानी अग्रिम चौकियों पर रखा गया था और उन्हें पाकिस्तान के सैनिकों ने एलओसी की ओर भेजा.'' आतंकवादियों ने अपने बयानों में कहा है कि एलओसी पर, न केवल कश्मीर के पास बल्कि पुंछ, राजौरी और जम्मू के पास भी सभी लांच पैडों पर विभिन्न संगठनों के आतंकी बड़ी संख्या में हैं और हर दिन घुसपैठ की कोशिशें हो रही हैं.
सेना के एक अधिकारी ने कहा, ''जैसा कि आपको पता है कि कुछ को तो एलओसी पर ढेर कर दिया गया. एक घटना में तो 5 से 7 पाकिस्तानी आतंकी कई दिन तक एलओसी पर मृत पड़े रहे. डीजीएमओ पाकिस्तान को हॉटलाइन से संदेश भेजकर पाकिस्तानी नागरिकों के शव उठाने को कहा गया जिससे उन्होंने इनकार कर दिया और यह कोई नयी बात नहीं है.'' उन्होंने कहा, ''करगिल में उन्होंने अपने जवानों के शव वापस लेने से इनकार कर दिया था. इस घटना में भी उन्होंने अपने नागरिकों के शव लेने से मना कर दिया और अब हमने आतंकवादियों को जिंदा पकड़ रखा है जो पाकिस्तान के नागरिक हैं.''
ढिल्लन के मुताबिक भारतीय सेना के डीजीएमओ ने पाकिस्तान के डीजीएमओ को इन पकड़े गये लोगों के बारे में पहले ही बता दिया है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद रोधी अभियान जारी है. ढिल्लन के अनुसार, ''जैसा कि आपको पता है कि पिछले 30 दिन में आतंकवादियों को मार गिराया गया है या पकड़ा गया है. इसलिए आतंकवादी रोधी अभियानों में कोई कमी नहीं आई है.''
यह भी पढ़ें...
यूनिसेफ कार्यक्रम में पाकिस्तान ने छेड़ा कश्मीर राग, कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने दिया करारा जवाब
पाक के तेवर ढीले, जीवनरक्षक दवाओं की कमी के बाद भारत के साथ बहाल किया आंशिक व्यापार