नई दिल्ली: अधिकारियों ने बुधवार को बाताया कि देश में पहली बार 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोहों से पहले एक पखवाड़े तक देशभर में सेना के बैंड प्रस्तुति देंगे. उन्होंने कहा कि सेना, नौसेना और पुलिस के बैंडों ने अब तक पोरबंदर, हैदराबाद, बेंगलुरु, रायपुर, अमृतसर, गुवाहाटी, इलाहाबाद और कोलकाता में प्रस्तुति दी हैं.


रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘प्रस्तुतियों का उद्देश्य देश में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए अपनी जान खतरे में डालकर लगातार लड़ रहे कोरोना योद्धाओं के प्रति देश की ओर से आभार और सराहना की अभिव्यक्ति है’’


इसमें कहा गया कि सेना के बैंड पहली बार एक अगस्त से एक पखवाड़े तक देशभर में प्रस्तुति देकर स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं. बुधवार शाम को विशाखापत्तनम, नागपुर और ग्वालियर में सेना और पुलिस के बैंड प्रस्तुति देंगे. सेना के बैंड सात अगस्त को कोलकाता और श्रीनगर में प्रस्तुति देंगे. तीनों सेनाओं के बैंड आठ, नौ और 12 अगस्त को क्रमश: दिल्ली में लाल किला, राजपथ तथा इंडिया गेट पर प्रस्तुतियां देंगे.


इस श्रृंखला में अंतिम प्रस्तुतियां 13 अगस्त को लखनऊ, फैजाबाद, शिलांग, मदुरै और चंपारण में होंगी.


यह भी पढ़ें.


PM मोदी की राम गाथा: चीन, नेपाल, मलेशिया समेत इन देशों का प्रधानमंत्री ने किया जिक्र, जानें क्या कहा?


राम मंदिर भूमि पूजन पर राहुल गांधी से लेकर ममता बनर्जी और केजरीवाल तक क्या बोले?