(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Firing In Army Camp: कश्मीर में जवान से हो गई बड़ी गलती.. लोडेड गन से अचानक चली गोली, साथी की गई जान
Kashmir Army Camp Firing: कश्मीर के बांदीपोरा में भारतीय सेना के एक जवान से आर्मी कैंप के अंदर एक्सीडेंटल फायरिंग हो गई. इसमें एक जवान की जान चली गई है.
Accidental Firing In Army Camp : जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में आर्मी के 14 राष्ट्रीय राइफल्स (RR) कैंप में एक्सीडेंटल फायरिंग हुई है. इसमें एक जवान से गलती से उसकी लोडेड बंदूक छूट गई, जिससे गोली चल गई. गोली लगने से एक जवान की मौके पर ही मौत हो गई है. हादसे में एक अन्य अधिकारी के घायल होने की भी सूचना है. जिस जवान की बंदूक से फायरिंग हुई है, उसे हिरासत में ले लिया गया है. जम्मू कश्मीर पुलिस सूत्र ने बताया है कि उसके खिलाफ प्रोटोकॉल के मुताबिक कार्रवाई होगी.
सेना के सूत्रों में बताया है कि 14 राष्ट्रीय राइफल्स के कैंप में लोडेड बंदूकों के साथ कई जवान तैनात थे. तभी एक जवान से गलती से उसकी बंदूक गिर गई. उसने उसे रोकना चाहा, तभी अचानक फायरिंग हो गई, जिसकी गोली की चपेट में दो अधिकारी आ गए. दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. इनमें से एक को डॉक्टरों ने मृत घोषित किया, जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है.
पुलिस का क्या कहना है?
जम्मू कश्मीर पुलिस ने अपने एक बयान में कहा," बंदूक के दुर्घटनावश छूटकर गिरने से गोली चल गई, जिसमें एक आर्मी अधिकारी की मौत हो गई. एक और सैनिक घायल है. आरोपी जवान को हिरासत में ले लिया गया है. प्रोटोकॉल के मुताबिक कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है."
बता दें कि कश्मीर के अनंतनाग में पिछले 5 दिनों से आर्मी और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. मंगलवार (13 सितंबर) शाम से यह मुठभेड़ शुरू हुआ था. 14 सितंबर को गोलीबारी में तीन अधिकारी शहीद हो गए जिसमें 19 राष्ट्रीय राइफल्स के कर्नल मनप्रीत सिंह भी थे. उनके अलावा मेजर आशीष ढोंचक और जम्मू कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं मुजम्मिल भट्ट शहीद हुए हैं.
इस बीच 14 नंबर राष्ट्रीय राइफल्स के कैंप में एक्सीडेंटल फायरिंग से एक और जवान की शहादत से सवाल खड़े होने लगे हैं. पुलिस सूत्रों ने बताया कि कैंप में मौजूद अन्य जवानों से पूछताछ हो रही है ताकि दुर्घटना कैसे हुई इसे समझा जा सके. जिस बंदूक से फायरिंग हुई है उसे भी जब्त किया गया है.