CAA Protest पर आर्मी चीफ बिपिन रावत ने जताई नाराजगी, कहा- 'नेता वे नहीं जो गलत दिशा में ले जाएं'
आर्मी चीफ बिपिन रावत ने दिल्ली में एक कार्यक्रम में कहा कि लीडर वही है जो लोगों को सही दिश में ले जाए. उन्होंने कहा कि आज छात्र कॉलेज और यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन कर रहे हैं.
![CAA Protest पर आर्मी चीफ बिपिन रावत ने जताई नाराजगी, कहा- 'नेता वे नहीं जो गलत दिशा में ले जाएं' Army Chief Bipin Rawat comment on students protests across the universities and colleges CAA Protest पर आर्मी चीफ बिपिन रावत ने जताई नाराजगी, कहा- 'नेता वे नहीं जो गलत दिशा में ले जाएं'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/26174303/bipin-rawat.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी-एनपीआर के मुद्दे पर पूरे देश में प्रदर्शन हो रहे हैं. इस मुद्दे पर सत्तारूढ़ पार्टी और विपक्षी दल प्रदर्शनकारियों से शांतिपूर्ण प्रदर्शन की अपील कर रहे हैं. इसी बीच आर्मी चीफ बिपिन रावत ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि नेता वो नहीं होते हैं जो लोगों को गलत दिशा में ले जाते हैं.
आर्मी चीफ ने कहा, ''नेता वो होते हैं जो लोगों को सही दिशा में ले जाते हैं. विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में छात्र विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. इससे हिंसा बढ़ रही है. ये लीडरशिप नहीं है.''
Asaduddin Owaisi, AIMIM on Army Chief General Bipin Rawat's remark: His statement undermines the Modi government. Our Prime Minister writes on his website that as a student he participated in protest during emergency. Then, according to Army Chief's statement that was also wrong. https://t.co/jWk14GJyek pic.twitter.com/r3NsxZbqH5
— ANI (@ANI) December 26, 2019
आर्मी चीफ बिपिन रावत के बयान पर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि आर्मी चीफ का यह बयान मोदी सरकार को ही कमजोर कर रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने वेबसाइट पर लिखा है कि एक छात्र के तौर पर उन्होंने आपातकाल के दौरान प्रदर्शन किया था. उन्होंने कहा कि आर्मी चीफ के बयान के मुताबिक पीएम मोदी का वह प्रदर्शन करना भी गलता है.
बता दें कि आर्मी चीफ बिपिन रावत 31 दिसंबर को रिटायर होने वाले हैं. उन्होंने यह बयान दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में दिए. इससे पहे प्रधानमंत्री मोदी ने इस साल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एलान किया था कि देश में अब थल, जल और वायु सेना के ऊपर चीफ ऑफ डिफेन्स स्टाफ का पद होगा. अब सरकार ने इस पद को कुछ दिनों पहले ही मंजूरी भी दे दी है. ऐसे में चर्चा है कि बिपिन रावत देश के पहले चीफ ऑफ डिफेन्स स्टाफ हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें-
NRC के मुद्दे पर U-Turn ले रही है बीजेपी? पश्चिम बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने कही ये बात
CAA: हापुड़ में जन्म प्रमाणपत्र बनवाने के लिए उमड़ी भीड़, 1948 में जन्मे लोगों ने भी किया आवेदन
आर्मी चीफ बिपिन रावत का बयान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)