नई दिल्ली: थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने पाकिस्तान के साथ लगी सीमा के पास तैनात सैन्यकर्मियों को वायु सेना के साथ समन्वय से किसी भी हालात से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं. जनरल रावत ने जम्मू कश्मीर में एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे अग्रिम स्थानों और राजस्थान में कुछ सीमा चौकियों के दौरे के बाद यह निर्देश दिया है.
दौरे के दौरान सेना प्रमुख को मौजूदा सुरक्षा स्थिति और किसी भी घटना की स्थिति में सेना की तैयारियों के बारे में बताया गया. सेना ने कहा, ‘‘सेना प्रमुख ने पाकिस्तान के किसी भी नापाक मंसूबे को विफल करने के लिए सेना की क्षमता में अपना पूरा भरोसा जताया.’
एक बयान में कहा गया, ‘उन्होंने सैनिकों के ऊंचे मनोबल की सराहना की और किसी भी स्थितियों से निपटने के लिए वायु सेना के साथ करीबी समन्वय से हमेशा तैयार रहने के निर्देश दिए हैं.’ राजस्थान में जनरल रावत ने बाड़मेर और सूरतगढ़ जैसे अग्रिम स्थानों का दौरा किया.
'आर्टिकल 15' को लेकर आयुष्मान खुराना ने किया खुलासा, एयरपोर्ट पर हुई थी तापसी स्क्रिप्ट पर बात
आतंकी हाफिज सईद को UN से झटका, प्रतिबंधित आतंकवादियों की सूची से हटाने की अपील ठुकराई
पाक के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का खुलासा- उनके कार्यकाल में जैश ने भारत में हमले किए