बिपिन रावत बोले, डेमचोक में नहीं हुई चीनी घुसपैठ, कांग्रेस ने कहा-राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता के लिए BJP जिम्मेदार
एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनरल बिपिन रावत ने चीनी घुसपैठ की ख़बरों को खारिज कर दिया.
नई दिल्ली: सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने शनिवार को कहा कि लद्दाख के डेमचोक सेक्टर में चीन ने कोई घुसपैठ नहीं की है. रावत ने एक समारोह के इतर कहा, ‘‘कोई घुसपैठ नहीं हुई है,’’ जनरल रावत का यह बयान ऐसे रिपोर्टों के बीच आया है जिसमें कहा गया है कि चीनी जवानों ने छह जुलाई को दलाई लामा के जन्मदिवस के मौके पर कुछ तिब्बतियों द्वारा तिब्बती झंडे फहराए जाने के बाद वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पार की.
सैन्य प्रमुख ने कहा, ‘‘चीनी अपनी मानी जाने वाली वास्तविक नियंत्रण रेखा पर आते हैं और गश्त करते हैं. हम उन्हें रोकते हैं. कई बार स्थानीय स्तर पर जश्न समारोह होते हैं. डेमचोक सेक्टर में हमारी ओर तिब्बती जश्न मना रहे थे. इसके आधार पर, कुछ चीनी यह देखने आए कि क्या हो रहा है, लेकिन कोई घुसपैठ नहीं हुई. सब सामान्य है.’’
Army Chief Gen Bipin Rawat on 'Chinese troop movements in Demchok': There has been no intrusion. Chinese come & patrol their perceived line of actual control, which we try & prevent them. We try & attempt to reach out to our line of actual control which has been given to us. pic.twitter.com/9ATFHCQzhK
— ANI (@ANI) July 13, 2019
बता दें कि आज कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक खबर को शेयर करते हुए कहा था, '' लद्दाख के डेमचोक में चीनी घुसपैठ गंभीर सुरक्षा चिंता का विषय है! मोदी सरकार को हर स्तर पर चीन से इसको लेकर बात करनी चाहिए. राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करने के लिए बीजेपी का रवैया जिम्मेदार है.''
गौरतलब हो कि इससे पहले शुक्रवार को खबर आई थी कि चीन ने एक बार फिर भारतीय क्षेत्र पर अपनी बुरी नजर डाली है और उकसाने वाली कार्रवाई करते हुए लद्दाख के डेमचोक इलाके में भारतीय सीमा में घुसपैठ की है. डेमचोक वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास है. चीन की सेना ने पिछले साल यहां अतिक्रमण कर अपना टेंट लगाने की कोशिश की थी. डेमचोक सेक्टर में चीनी सेना बार-बार अतिक्रमण करती रही है.
यह भी देखें