नई दिल्लीः थल सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन सिंह रावत ने पाकिस्तान से लगातार हो रही आतंकी गतिविधियों और सर्जिकल स्ट्राइक पर आज बड़ा बयान दिया है. आर्मी चीफ ने कहा है कि सेना की प्लानिंग चलती रहती है‌ और हमारी कार्रवाई भी चलती रहती है, लेकिन हम ढिंढोरा नहीं पीटते हैं.

जनरल बिपिन सिंह रावत ने साफ कहा कि सितंबर 2016 में जो सर्जिकल ‌स्ट्राइक‌ की गई थी वो एक संदेश देने के लिए की गई थी. हमें लगा था कि पाकिस्तान ‌सुधर जायेगा.‌‌ लेकिन आतंकी और उनके आका नहीं चाहते थे कि कश्मीर में हालात सुधर जाएं. पाकिस्तान की आईएसआई नहीं चाहती कि कश्मीर में अमन शांति कायम हो जाए.


आर्मी चीफ ने कहा कि पाकिस्तान ने जो बुरहान वानी का स्टांप निकाला है उसमें मुझे कही भी ओसामा बिन लादेन ‌का स्टांप नहीं दिखा. पाकिस्तान ने ऐसा करके मजाक किया‌ है. पाकिस्तान को गलतफहमी है कि इससे कुछ हासिल हो जाएगा. ऐसा कुछ नहीं होने वाला है.


थल सेनाध्यक्ष ने कहा कि हमें पाकिस्तान ‌की परमाणु धमकी‌‌ से कोई फर्क नहीं पड़ता है. ऐसा नहीं है‌ कि उसने पहली बार ऐसा किया है. इस तरह की धमकी वो बार बार देता रहता है लेकिन भारत को वो कम न समझे. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि जरूरत हुई तो मई के महीने में जो पाकिस्तान के साथ युद्ध विराम समझौता हुआ था उसे तोड़‌ देंगे.