नई दिल्ली: थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने रक्षा मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात की है. अपनी इस मुलाकात में सेना प्रमुख ने जेटली को जम्मू कश्मीर की स्थिति के बारे में जानकारी दी.
जेटली ने एक दिन पहले कहा था कि युद्ध जैसी स्थिति में सेना के अधिकारी फैसले लेने के लिए स्वतंत्र थे. अपने इस बयान के जरिए जेटली ने मेजर लीतुल गोगोई के उस कदम को सही ठहराया था, जिसमें गोगोई ने कश्मीर में पथराव कर रहे प्रदर्शनकारियों से बचाव के लिए मानव ढाल के रूप में एक व्यक्ति को जीप से बांधा था.
सूत्रों ने बताया कि यह एक ‘‘नियमित’’ बैठक थी जिस दौरान जनरल रावत ने जेटली को जम्मू कश्मीर की सुरक्षा स्थिति के बारे में अवगत कराया है. मिली जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच इसके अलावा अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई है.
सेना प्रमुख ने जेटली से की मुलाकात, कश्मीर के मुद्दे पर हुई बात
एजेंसी
Updated at:
26 May 2017 08:01 AM (IST)
File-Photo
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -