नई दिल्ली: जनरल मनोज मुकुंद नरावणे ने आज देश के नए थल सेना प्रमुख का कार्यभार संभाला है. पूर्व सेना प्रमुख बिपिन रावत ने उन्हें कमान सौंपी. जनरल नरावणे ने कहा कि आतंकवाद एक विश्वव्यापी समस्या है, भारत लंबे समय से आतंकवाद का सामना कर रहा है. अब पूरी दुनिया में आतंकवाद से प्रभावित कई देश महसूस कर रहे हैं कि यह कितना खतरनाक है.
वहीं पाकिस्तान का बिना नाम लिए हुए उन्होंने कहा, ''जहां तक हमारे पड़ोसी का संबंध है, वे हमारे खिलाफ प्रॉक्सी वार करने के एक तरीके के रूप में आतंकवाद को राज्य नीति के उपकरण के तौर पर इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, यह अवस्था लंबे समय तक नहीं चल सकती, क्योंकि आप सभी लोगों को, हर समय मूर्ख नहीं बना सकते.''
इसके साथ ही उन्होंने कहा, ''युद्धविराम उल्लंघन हैं. कई बार युद्धविराम उल्लंघन किया गया है, हम जानते हैं कि विभिन्न लॉन्चपैड्स पर दूसरी तरफ आतंकवादी हैं, जो सीमा पार करने की प्रतीक्षा कर रहे हैं, लेकिन हम इस खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.''
वहीं धारा 370 निरस्त होने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ''धारा 370 खत्म होने के बाद स्थिति में निश्चित सुधार हुआ है. हिंसा की घटनाओं में उल्लेखनीय गिरावट देखी गई है. यह जम्मू और कश्मीर की आबादी के लिए बहुत अच्छा है. यह क्षेत्र में शांति और समृद्धि लाने की दिशा में उठा हुआ कदम है.''
एमएम नरवाणे सेना में शौर्य और समर्पण के लिए, परम विशिष्ठ सेवा मेडल, अति विशिष्ठ सेवा मेडल, सेना मेडल और विशिष्ठ सेवा मेडल से सम्मानित हैं. 39 साल की गौरवमयी सेवा के बाद मनोज मुकुंद नरवाणे आज भारतीय थल सेना के शिखर पर पहुंचे हैं.
यह भी देखें