(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
India-China Standoff: सेना प्रमुख का एलान, पूर्वी लद्दाख ही नहीं, LAC पर किसी भी चुनौती से निपटने को तैयार
पूर्वी लद्दाख में कई महीनों से जारी भारत-चीन सीमा विवाद के बीच आर्मी चीफ मनोज मुकुंद नरवणे ने बड़ा एलान किया है. आर्मी चीफ नरवणे ने कहा है कि भारतीय सेना केवल पूर्वी लद्दाख ही नहीं, बल्कि पूरी LAC पर उच्च स्तर की निगरानी रख रही है. सेना एलएसी पर किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार है.
India-China Standoff: पूर्वी लद्दाख में कई महीनों से जारी भारत-चीन सीमा विवाद के बीच आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने बड़ा एलान किया है. आर्मी चीफ नरवणे ने कहा है कि भारतीय सेना केवल पूर्वी लद्दाख ही नहीं, बल्कि पूरी LAC पर उच्च स्तर की निगरानी रख रही है. सेना एलएसी पर किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार है. उन्होंने बताया कि चीनी सेना से हमारी कोर कमांडर स्तर की 8 दौर की बातचीत हो चुकी है. हम 9वें दौर की वार्ता का इन्तज़ार कर रहे हैं. उम्मीद है कि बातचीत के जरिए हम समाधान का रास्ता निकाल पाएंगे.
हम अपने मोर्चे पर डटे रहेंगे चाहे सर्दी हो या गर्मी हो- जनरल नरवणे
जनरल मनोज नरवणे ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, ‘’लद्दाख में टकराव के मोर्चों पर स्थिति नहीं बदली है. उन्होंने कुछ सैनिक पिछले इलाकों से सैनिकों को कुछ कम किया है. सरकार का निर्देश साफ है. हम अपने मोर्चे पर डटे रहेंगे चाहे सर्दी हो या गर्मी हो. बातचीत के जरिए समाधान निकले इसका प्रयास होगा, लेकिन समाधान पारस्परिक सुरक्षा के आधार पर ही होगा.’’ जनरल नरवणे ने आगे कहा, ‘’चीन के मूवमेंट को हम लगातार मोनिटरिंग कर रहे थे, लेकिन उन्हें फर्स्ट मूवर एडवांटेज था. पहले आने वाले को यह फायदा हमेशा होता है. स्वास्थ्य ज़रूरतों के मद्देनज़र स्थानीय कमांडरों को भी ज़रूरी अधिकार दिए गए हैं, ताकि स्थानीय स्तर पर ज़रूरी फैसले ले सकें और हम अपनी सैन्य तैयारियों को चुस्त और मुस्तैद रख सकें.
हमारा वार सटीक होगा- पाकिस्तान पर बोले जनरल नरवणे
पाकिस्तान को लेकर जनरल नरवणे ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद को अपनी सरकारी नीति के तौर पर इस्तेमाल करता आ रहा है. हमने यह स्पष्ट कर दिया है कि हम पलटवार का अधिकार सुरक्षित रखते हैं, जिसका स्थान और समय हम तय करेंगे. साथ ही हमारा वार सटीक होगा.’’ उन्होंने कहा, ‘’हम अपनी तरफ से किसी भी स्थिति का मुकाबला करने के लिए तैयार हैं. हमने सैनिकों के लिए सर्दी से बचाव और ज़रूरत के बेहतर उपकरण मुहैया कराए हैं. हमारे जवानों का मनोबल काफी ऊंचा है. किसी तरह की चिंता की बात नहीं है.’’बता दें कि भारत और चीन के बीच एलएसी पर स्थिति पहले से भी नाजुक हो गई है. एलएसी की ताजा तस्वीरों से खुलासा हुआ है कि दोनों देश के सैनिक सौ मीटर से कम दूरी पर तैनात हैं. ऐसे में कभी भी विवाद का बम फूट सकता है. इन तस्वीरों में एक तरफ भारतीय तो सामने चीनी सैनिक हैं. दोनों देश के सैनिक महज सौ मीटर की दूरी पर तैनात हैं. तस्वीरों में कैंप के साथ साथ सेना की गाड़ी, टैंक और कुछ सैनिक भी नजर आए थे.
सीडीएस बिपिन रावत लद्दाख दौरे पर
चीन धोखे से गल्वन जैसी गुस्ताखी ना कर दे इसके लिए सीडीएस बिपिन रावत खुद लद्दाख दौरे पर हैं, जहां वो सुरक्षा के बारे में जानकारी लेने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक चीन की तैनाती के हिसाब से भारत ने भी अपने सैनिकों की संख्या बढ़ाई है. सीडीएस रावत के अलावा वायुसेना चीफ आरकेएस भदौरिया ने भी कल अडवांस लैंडिंग ग्राउंड्स के बारे में जानकारी ली है.
यह भी पढ़ें-
थाईलैंड ओपन खेलने गईं भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल कोरोना पॉजिटिव, खेलना मुश्किल
नई प्राइवेसी पॉलिसी के विरोध के बीच WhatsApp की सफाई, कहा- हम किसी के साथ आपका डेटा नहीं कर रहे शेयर