थलसेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे 4-6 नवंबर तक नेपाल की दौरे पर जाएंगे. नेपाल जाने से पहले उन्होंने नेपाल से रिश्तों को मजबूत होने की उम्मीद जताई है. नेपाल दौरे दौरान वे प्रधानमंत्री (और रक्षा मंत्री) केपी ओली सहित नेपाली समकक्ष जनरल पूरन चंद थापा से मुलाकात करेंगे. साथ ही नेपाली सेना के आर्मी कमांड एंड स्टाफ कॉलेज में स्टूडेंट-ऑफिसर्स को संबोधित भी करेंगे.
आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे का कहना है कि वह खुशनसीब है कि भारत-नेपाल के रिश्तों को मजबूत करने के लिए वह नेपाल जा रहे हैं. उन्होंने कहा,"मुझे इस तरह के निमंत्रण पर नेपाल जाने और अपने समकक्ष जनरल पूरन चंद्र थापा से मिलने की खुशी है. मुझे यकीन है कि यह यात्रा दोनों सेनाओं को मजबूत करने वाले बंधनों और मित्रता को मजबूत करने में एक लंबा रास्ता तय करेगी."
हाल के महीनों में दोनों मित्र देशों के बीच सीमा को लेकर विवाद चल रहा है ऐसे में ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है.
नेपाल के प्रधानमंत्री का जताया आभार
आर्मी चीफ का नेपाल में सम्मानित किया जाएगा. उन्हें नेपाल के राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी के हाथों से सम्मानित किया जाएगा. एमएम नरवणे ने इस पर खुशी जताई और कहा," मैं नेपाल के प्रधानमंत्री का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे मिलने का अवसर दिया. नेपाल के राष्ट्रपति द्वारा 'जनरल ऑफ द नेपाल आर्मी' के सम्मान से सम्मानित होना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है."
यहां देखिए क्या बोले एमएम नरवणे-
वॉर मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि
काठमांडू पहुंचने पर उन्हें नेपाली सेना के मुख्यालय में गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा. खास बात ये है कि नेपाल की राष्ट्रपति, बिद्या देवी भंडारी थलसेना प्रमुख को नेपाली सेना के ऑनोरेरी-जनरल के रैंक से नवाजेंगी. जनरल नरवणे नेपाली सेना के प्रमुख के आमंत्रण पर काठमांडू के दौरे पर जा रहे हैं. वे नेपाली सेना के वॉर मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि भी अर्पित करेंगे.
ये भी पढ़ें-
पीएम मोदी बोले- लोकसभा-राज्यसभा में कांग्रेस के 100 सांसद भी नहीं, बिहार में लगी है किसी के पीछे
फ्रॉड से छुटकारा: घर बैठे जरूरत के हिसाब से अपना आधार करें लॉक या अनलॉक, यहां जानें आसान तरीका