General MM Naravane Jammu Visit: जम्मू दौरे पर सेना प्रमुख एमएम नरवणे, अग्रिम चौकियों पर तैनात जवानों से की बात
General MM Naravane Jammu Visit: सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे जम्मू के दौरे पर हैं. उन्होंने 18 अक्टूबर को भी जम्मू-कश्मीर का दौरा किया था.
General MM Naravane Jammu Visit: सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने आज जम्मू-कश्मीर का दौरा किया. सेना ने कहा कि जनरल एमएम नरवणे ने आज जम्मू क्षेत्र में अग्रिम इलाकों का दौरा किया. इस दौरान उन्हें कमांडरों द्वारा नियंत्रण रेखा पर मौजूदा सुरक्षा स्थिति के बारे में जानकारी दी गई.
इससे पहले भारतीय सेना में जन सूचना अतिरिक्त महानिदेशालय ने ट्वीट किया, ''सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे जम्मू क्षेत्र के दौरे पर हैं जहां उन्हें सुरक्षा हालात और परिचालन तैयारियों के बारे में अवगत कराया जाएगा. सेना प्रमुख अग्रिम क्षेत्रों का दौरा करने के साथ ही तैनात सैनिकों और कमांडरों से बातचीत करेंगे.''
Indian Army chief General MM Naravane carried out aerial reconnaissance of forward areas in Jammu region today. He was also briefed by the commanders on ground on the prevailing security situation along the Line of Control: Army pic.twitter.com/kF5RUW3H69
— ANI (@ANI) November 3, 2021
बता दें जनरल नरवणे ऐसे समय में जम्मू के दौरे पर हैं जब पुंछ में सेना का 24 दिनों से अधिक समय से आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चल रहा है. अधिकारियों के मुताबिक, मेंढर के भट्टी दरियां के साथ राजौरी जिले के थानामंडी और पुंछ के सुरनकोट के समीप के जंगलों में छिपे आतंकवादियों की धर पकड़ के लिए बड़े पैमाने पर तलाश अभियान चलाया जा रहा है. मुठभेड़ के दौरान नौ सैन्यकर्मी शहीद हुए हैं.
अधिकारियों के मुताबिक, 11 अक्टूबर को ऑपरेशन शुरू हुआ था. छिपे हुए आतंकवादियों के बारे में अब तक कुछ भी पता नहीं चल सका है. आतंकवादी खोज दलों के साथ सीधे संपर्क से बच रहे हैं और घने पत्ते, प्राकृतिक गुफाओं और कठिन इलाके का लाभ उठाकर भाग रहे हैं.
पुंछ में ऑपरेशन शुरू होने के बाद 18 और 19 अक्टूबर को भी सेना प्रमुख ने जम्मू का दौरा किया था.