General MM Naravane Jammu Visit: सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने आज जम्मू-कश्मीर का दौरा किया. सेना ने कहा कि जनरल एमएम नरवणे ने आज जम्मू क्षेत्र में अग्रिम इलाकों का दौरा किया. इस दौरान उन्हें कमांडरों द्वारा नियंत्रण रेखा पर मौजूदा सुरक्षा स्थिति के बारे में जानकारी दी गई.
इससे पहले भारतीय सेना में जन सूचना अतिरिक्त महानिदेशालय ने ट्वीट किया, ''सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे जम्मू क्षेत्र के दौरे पर हैं जहां उन्हें सुरक्षा हालात और परिचालन तैयारियों के बारे में अवगत कराया जाएगा. सेना प्रमुख अग्रिम क्षेत्रों का दौरा करने के साथ ही तैनात सैनिकों और कमांडरों से बातचीत करेंगे.''
बता दें जनरल नरवणे ऐसे समय में जम्मू के दौरे पर हैं जब पुंछ में सेना का 24 दिनों से अधिक समय से आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चल रहा है. अधिकारियों के मुताबिक, मेंढर के भट्टी दरियां के साथ राजौरी जिले के थानामंडी और पुंछ के सुरनकोट के समीप के जंगलों में छिपे आतंकवादियों की धर पकड़ के लिए बड़े पैमाने पर तलाश अभियान चलाया जा रहा है. मुठभेड़ के दौरान नौ सैन्यकर्मी शहीद हुए हैं.
अधिकारियों के मुताबिक, 11 अक्टूबर को ऑपरेशन शुरू हुआ था. छिपे हुए आतंकवादियों के बारे में अब तक कुछ भी पता नहीं चल सका है. आतंकवादी खोज दलों के साथ सीधे संपर्क से बच रहे हैं और घने पत्ते, प्राकृतिक गुफाओं और कठिन इलाके का लाभ उठाकर भाग रहे हैं.
पुंछ में ऑपरेशन शुरू होने के बाद 18 और 19 अक्टूबर को भी सेना प्रमुख ने जम्मू का दौरा किया था.