सेना प्रमुख जनरल नरवणे ने लिया पूर्वोत्तर की सीमाओं पर सेना का जायजा, नागालैंड के मुख्यमंत्री से की मुलाकात
सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे सेना की पूर्वी कमान के तहत आने वाले विभिन्न क्षेत्रों की अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर हैं. इस दौरान उन्होंने उत्तरी सीमाओं पर सेना की ऑपरेटिंग संबंधी तैयारियों जायजा लिया और नागालैंड के राज्यपाल आर एन रवि और मुख्यमंत्री नीफियू रियो से मुलाकात की.
![सेना प्रमुख जनरल नरवणे ने लिया पूर्वोत्तर की सीमाओं पर सेना का जायजा, नागालैंड के मुख्यमंत्री से की मुलाकात Army Chief General Narwane took stock of the army on the borders of the Northeast सेना प्रमुख जनरल नरवणे ने लिया पूर्वोत्तर की सीमाओं पर सेना का जायजा, नागालैंड के मुख्यमंत्री से की मुलाकात](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/21021843/MM-Narwane.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने बीते कल उत्तरी सीमाओं पर सेना की ऑपरेटिंग संबंधी तैयारियों के साथ-साथ असम, नगालैंड और मणिपुर में सेना के उग्रवाद निरोधक अभियानों की समीक्षा की. सेना के शीर्ष अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
जनरल नरवणे सेना की ऑपरेटिंग संबंधी तैयारियों की समीक्षा करने के लिए सेना की पूर्वी कमान के तहत आने वाले विभिन्न क्षेत्रों की अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर सोमवार को नगालैंड के दिमापुर पहुंचे. पूर्वी कमान के पास अरुणाचल प्रदेश में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के साथ-साथ सिक्किम के सेक्टरों के अलावा कई अन्य क्षेत्रों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है.
सेना ने एक विज्ञप्ति में कहा कि सोमवार को, सेना प्रमुख को पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ, लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान और जनरल ऑफिसर कमांडिंग ऑफ स्पीयर कॉर्प्स, लेफ्टिनेंट जनरल आर पी कालिता ने उत्तरी सीमाओं पर परिचालन तैयारियों के साथ-साथ असम, नगालैंड, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश में चल रहे अभियानों के बारे में जानकारी दी. वहीं मंगलवार शाम जनरल नरवणे ने नागालैंड के राज्यपाल आर एन रवि और मुख्यमंत्री नीफियू रियो से मुलाकात कर राज्य में मौजूदा सुरक्षा स्थिति पर चर्चा की.
इसे भी पढ़ेंः
सावधान: राजधानी दिल्ली में कहर बन कर टूट रहा कोरोना, शवों के लिए कब्रगाह में नहीं बची जगह
खराब तबीयत की वजह से पीएम की बैठक में शामिल नहीं हुए कैप्टन, कल सिद्धू को लंच पर बुलाया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)