नई दिल्ली: 15 जून की रात चीन के साथ हुई हिंसक झड़प के बाद सेना के प्रमुख जनरल एमएम नरवणे लद्दाख पहुंचे है. सेना प्रमुख लद्दाख दो दिन के दौरे पर यहां पहुंचे है. लद्दाख रवाना होने से पहले प्रमुख जनरल ने दिल्ली में सैन्य कमांडरों के कॉन्फ्रेंस में भाग लिया था. आज अपने दौरे के दौरान सेना प्रमुख घायल जवानों से मिलने लेह के अस्पताल पहुंचे.


सूत्रों के अनुसार वो लद्दाख में उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल वाई के जोशी के साथ बातचीत करेंगे. साथ ही जमीन और परिचालन संबंधी तैयारियों की भी समीक्षा करेंगे. माना जा रहा है कि प्रमुख जनरल सेना प्रमुख ग्राउंड कमांडरों के साथ गतिरोध पर चर्चा करेंगे.


चीन के हिंसक झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान हुए थे शहीद


आपको बता दें, पिछले दिनों गलवान घाटी में चीन ने भारतीय सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में देश के 20 जवान शहीद हो गए थे. इस हिंसक झड़प के बाद ये सेना प्रमुख का लद्दाख का पहला दौरा है.





सैन्य कमांडर स्तर की सोमवार को हुई थी वार्ता


बताया जा रहा है कि मोल्डो में दोनों पक्षों के बीच करीब 11 घंटे तक सैन्य कमांडर स्तर की बातचीत हुई थी. भारत ने इस वार्ता में साफ शब्दों में कहा था कि गलवां, पेंगोंग त्सो और हॉट स्प्रिंग पर पहले जैसी स्थिति नहीं बन जाती तब तक पूरी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर हालात नाजुक बने रहेंगे.


हिंसक झड़प से पहले 6 जून को हुई थी बातचीत


आपको बता दें, 6 जून को दोनों पक्षों के बीच सैन्य कमांडर स्तर की बातचीत हुई थी. विदेश मंत्रालय ने कहा था कि दोनों पक्ष स्थिति को सुलझाने का प्रयास करें. साथ ही सीमा क्षेत्रो में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने को लेकर सैन्य और कूटनीतिक जुड़ाव को जारी रखें.


मंत्रालय ने यह भी कहा कि दोनों पक्ष विभिन्न द्विपक्षीय समझौतों के अनुसार सीमावर्ती क्षेत्रो में हुए विवाद को शांतिपूर्वक हल करने को लेकर सहमति दिखाई है.


यह भी पढ़ें.


मुंबई: कोरोना काल में लोगों की मदद के लिए आगे आए युवक, जरूरतमंदों को मुफ्त में दे रहे ऑक्सीजन सिलेंड


पुरी: जग्गनाथ मंदिर के एक सेवादार की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, नहीं होंगे किसी भी अनुष्ठान में शामिल