देश आज 72वां सेना दिवस मना रहा है. इस मौके पर कैप्टन तानिया शेरगिल पुरुषों की सभी टुकड़ियों का नेतृत्व करेंगी. तानिया सेना के सिग्नल कोर में कैप्टन हैं और 2017 में चेन्नई के ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी से सेना में शामिल हुई थीं. तानिया इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशंस में बीटेक की पढ़ाई कर चुकी हैं. तानिया चौथी पीढ़ी की महिला अधिकारी हैं.


तानिया के पिता, दादा और परदादा भी सेना में ही थे. उनके पिता तोपखाने में थे, दादा बख्तरबंद और परदादा पैदल सैनिक के तौर पर सेवाएं दे चुके हैं. पिछले साल कैप्टन कस्तूरी ने पुरुष दल का नेतृत्व किया था. आपको बता दें कि फील्ड मार्शल केएम करियप्पा के सम्मान में हर साल सेना दिवस मनाया जाता है जो भारतीय सेना के पहले कमांडर इन चीफ थे.


सेना दिवस परेड में पहली बार पुरुषों के दल को लीड करेंगी कैप्टन तानिया शेरगिल, जानें क्या है तैयारी


सेना दिवस के मौके पर चीफ ऑफ डिफेंस जनरल बिपिन रावत, सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवाणे, वायुसेना प्रमुख मार्शल आरकेएस भदौरिया और नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि दी.


यूपी के बरेली में बदमाशों ने थानेदार के घर को बनाया निशाना, सब कुछ लूट ले गए


इस मौके पर सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवाणे ने भी शुभकामनाएं दीं. उन्होंने ट्विटर के जरिए अपनी भावनाओं को व्यक्त किया. उन्होंने लिखा कि- सेना दिवस 2020 के मौके पर मैं भारतीय सेना के सभी रैंक, सिविलियन कर्मचारी, वीर नारी, पूर्व कर्मचारी और उनके परिवारों को शुभकामनाएं देता हूं.


उन्होंने लिखा- हम अपने शहीदों की बहादुरी को सैल्यूट करते हैं जिन्होंने फर्ज की राह में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया. इन्होंने हमें राह दिखाई कि हम अपना कर्तव्य निभाएं और बिना किसी फल की इच्छा किए अपने इस महान देश की सुरक्षा में डटे रहें. आज हमारे सैनिक दुनिया के सबसे कठिन मोर्चों पर तैनात हैं और उनके परिवार उनके सपोर्ट में डटे हुए हैं.