नई दिल्ली: सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल से आज मुलाकात कर उन्हें कश्मीर घाटी के हालत के बारे में जानकारी दी.
सेना प्रमुख और एनएसए के बीच यह मुलाकात एक वीडियो सामने आने के बाद उठे विवाद के बीच हुई है. जिसमें श्रीनगर लोकसभा सीट के लिए मतदान के दौरान एक आदमी को पथराव करने वालों के खिलाफ हथियार के तौर पर इस्तेमाल करते हुए सेना की जीप से बंधा दिखाया गया है.
सूत्रों ने बताया कि सेना प्रमुख ने 30 मिनट की बैठक के दौरान डोवाल को घाटी की स्थिति और पूरे क्षेत्र में सुरक्षा परिदृश्य के बारे में जानकारी दी.
वीडियो सामने आने के बाद से घाटी में सार्वजनिक विरोध शुरू हो गया जिसके बाद नागरिक तथा सेना के अधिकारियों को अलग अलग जांच करनी पड़ी.