सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने सोमवार (13 जनवरी, 2025) को जम्मू कश्मीर और लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) के हालातों पर बात करते हुए बड़ा दावा किया है. उन्होंने बताया कि पिछले साल मारे गए आतंकियों में से 60 पर्सेंट और जो बचे हैं उनमें से 80 पर्सेंट पाकिस्तानी हैं. उन्होंने यह भी बताया कि एलओसी पर  2021 से संघर्ष विराम जारी है, लेकिन पाकिस्तान की ओर से लगातार घुसपैठ की कोशिश की जा रही है.


उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद का केंद्र है और वहीं से जम्मू-कश्मीर में हिंसा के कुचक्र को संचालित किया जा रहा है. हालांकि, उन्होंने जम्मू कश्मीर की समग्र स्थिति को पूरी तरह से नियंत्रण में बताया.


सेना दिवस से पहले एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद से पर्यटन की तरफ ले जाने की थीम धीरे-धीरे आकार ले रही है. उन्होंने कहा कि सेना को आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए आपातकालीन खरीद के लिए भी अनुमति दे दी गई है.


थल सेनाध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि नियंत्रण रेखा (LOC) पर पाकिस्तानी सेना के साथ 2021 का संघर्ष विराम जारी है, लेकिन पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिशें जारी हैं. तनाव कम करने के मकसद से एक महत्वपूर्ण कदम के तहत भारतीय और पाकिस्तानी सेनाओं ने 25 फरवरी, 2021 को घोषणा की कि वे 2003 के युद्धविराम समझौते के लिए खुद को प्रतिबद्ध करते हुए एलओसी पर गोलीबारी बंद कर देंगी.


जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर में हिंसा आतंकवाद के केंद्र पाकिस्तान द्वारा संचालित किया जा रहा है. जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ महीनों में कई आतंकी हमले हुए हैं.'


सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी ने कहा, 'पिछले साल मारे गए आतंकवादियों में से 60 पर्सेंट पाकिस्तान मूल के थे. आज तक (कश्मीर) घाटी और जम्मू क्षेत्र में जो भी शेष बचे हैं, हमें लगता है कि उनमें से लगभग 80 पर्सेंट या उससे अधिक पाकिस्तान मूल के हैं.' जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने जोर देकर कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है.


उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सीमा पर आतंकी ढांचा बरकरार है. उन्होंने कहा कि हाल के महीनों में उत्तरी कश्मीर और डोडा-किश्तवाड़ क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधियां बढ़ी हैं, लेकिन समग्र रूप से हिंसा नियंत्रण में है.


 


यह भी पढ़ें:-
'LAC पर स्थिति संवेदनशील लेकिन स्थिर ...', आर्मी चीफ बोले: भारत-चीन के बीच नए सिरे से विश्वास बहाली की जरुरत