बॉर्डर पर बढ़ी टेंशन तो आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी ने बताई वो शर्त, जिस पर बांग्लादेश से होगी बात
Army Chief General Upendra Dwivedi: हाल के समय में भारत और बांग्लादेश के बीच संबंध कुछ ख़ास नहीं रहे हैं.इसी बीच सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने एक बड़ा बयान दिया है.
Army Chief General Upendra Dwivedi: बांग्लादेश में हुए तख्ता पलट के बाद से भारत के साथ उसके संबंध अच्छे नहीं रहे हैं. भारत और बांग्लादेश के बीच हाल में ही सीमा पर भी तनाव बढ़ गया है. भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र में कांटेदार तार की बाड़ लगाने को लेकर भी तनाव और ज्यादा बढ़ गया है.
इसी बीच सेना दिवस से पहले एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने सीमा पर हालात को लेकर जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने बताया कि बांग्लादेश के साथ अब कब बात होगी.
बांग्लादेश के साथ बातचीत को लेकर कही ये बात
बांग्लादेश के साथ बातचीत को लेकर सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा, "मैं संकट के दौरान और हाल के समय तक बांग्लादेश के सेना प्रमुख के संपर्क में था. हम बांग्लादेश के साथ संबंधों के बारे में तभी बात कर सकते हैं जब वहां निर्वाचित सरकार हो.'
इससे पहले विदेश सचिव मोहम्मद जशीम उद्दीन ने रविवार को यहां विदेश मंत्रालय में भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा के साथ बैठक के दौरान हाल के सीमा तनाव को लेकर बांग्लादेश की ओर से ‘‘गहरी चिंता’’ व्यक्त की. विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘विदेश सचिव राजदूत मोहम्मद जशीम उद्दीन ने आज विदेश मंत्रालय स्थित अपने कार्यालय में भारत के उच्चायुक्त प्रणय वर्मा के समक्ष बांग्लादेश-भारत सीमा पर भारतीय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की हाल की गतिविधियों को लेकर बांग्लादेश सरकार की ओर से गहरी चिंता जताई.
मणिपुर के बारे में कही ये बात
मणिपुर के बारे में सेना प्रमुख जनरल द्विवेदी ने कहा कि सुरक्षा बलों के समन्वित प्रयासों और सरकार की सक्रिय पहलों से राज्य में स्थिति नियंत्रण में आ गई है. हालांकि, सेना प्रमुख ने कहा कि मणिपुर में हिंसा की घटनाएं जारी हैं और सशस्त्र बल क्षेत्र में शांति लाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि म्यांमा में स्थिति के किसी भी प्रभाव की आशंका से निपटने के लिए भारत-म्यांमा सीमा पर निगरानी बढ़ा दी गई है.