सेना ने 132 साल बाद मिलिट्री फार्म्स किए बंद, सैनिकों को ताजा दूध सप्लाई करने के लिए हुई थी शुरुआत
करगिल और लेह सहित कुल 130 जगहों पर मिलिट्री फार्म्स थे. 1889 में देश भर में इसकी शुरुआत की गई थी. रक्षा क्षेत्र में सुधार के तहत इन्हें बंद किया गया है. मिलिट्री फार्म्स में काम करने वाले सभी सैनिकों, सैन्य अधिकारियों और सिविल डिफेंस कर्मचारियों को सेना की दूसरी रेजीमेंट्स में नौकरी दी गई है.
नई दिल्ली: रक्षा क्षेत्र में सुधार के तहत भारतीय सेना ने देशभर में फैले अपने 130 मिलिट्री-फार्म्स को हमेशा के लिए बंद कर दिया है. वर्ष 1889 में ब्रिटिश काल में इन मिलिट्री फार्म्स को सैनिकों को ताजा दूध सप्लाई करने के लिए शुरू किया गया था. बुधवार को राजधानी दिल्ली के कैंट में मिलिट्री-फार्म्स रिकॉर्ड्स सेंटर में फ्लैग-सेरेमनी के दौरान मिलिट्री फार्म्स को ‘डिसबैंड’ करने का कार्यक्रम आयोजन किया गया.
जानकारी के मुताबिक, सेना को लीन एंड थिन बनाने की दिशा में मिलिट्री फार्म्स को बंद किया गया है. यहां तैनात सभी सैन्य अधिकारी और सिविल डिफेंस कर्मचारियों को सेना की दूसरी रेजीमेंट्स और यूनिट्स में तैनात कर दिया गया है. एक अनुमान के मुताबिक, हर साल इन फार्म्स पर करीब 300 करोड़ रूपये का खर्च आता था. साथ ही सीमावर्ती इलाकों में तैनात सैनिकों को पैकेड मिल्क की सप्लाई ज्यादा होती है. इसीलिए इन फार्म्स को बंद करने का फैसला लिया गया है.
थलसेना ने बुधवार को बयान जारी कर कहा कि पहला मिलिट्री फार्म इलाहाबाद में 1 फरवरी 1889 को खोला गया था. इसके बाद दिल्ली, जबलपुर, रानीखेत, जम्मू, श्रीनगर, लेह, करगिल, झांसी, गुवाहटी, सिकंदराबाद, लखनऊ, मेरठ, कानपुर, महू, दिमापुर, पठानकोट, ग्वालियर, जोरहट, पानागढ़ सहित कुल 130 जगहों पर इस तरह के मिलिट्री फार्म्स खोले गए थे. सेना के रिकॉर्ड्स के मुताबिक, आजादी के दौरान इन फार्म्स में करीब 30 हजार गाए और दूसरे मवेशी थे. एक अनुमान के मुताबिक, हर साल ये मिलिट्री फार्म्स करीब 3.5 करोड़ लीटर दूध का उत्पादन करते थे. 1971 की जंग हो या फिर करगिल युद्ध, उस दौरान भी फ्रंटलाइन पर तैनात सैनिकों को दूध इन मिलिट्री-फार्म्स से ही सप्लाई किया गया था.
लेकिन अब इन मिलिट्री फार्म्स के दूध और दूसरे मिल्क-प्रोड़ेक्ट्स की सप्लाई सेना की कुल सप्लाई का मात्र 14 प्रतिशत रह गया था. इसके अलावा, सेना अब सिर्फ कॉम्बेट रोल पर ही अपना ध्यान ज्यादा केंद्रित करना चाहती है. यही वजह है कि सेना ने इन मिलिट्री फार्म्स को बंद करने का निर्णय लिया है.
सेना के मुताबिक, एक स्वर्णिम इतिहास के बाद इन मिलिट्री-फार्म्स को बंद करने का फैसला लिया गया है. यहां तक की कृषि मंत्रालय के साथ मिलकर एक बार इन मिलिट्री फार्म्स ने प्रोजेक्ट-फ्रेसिवल के तहत मवेशियों का दुनिया का सबसे बड़ा क्रॉस-ब्रीडिंग प्रोग्राम चलाया था. बायो-फ्यूल के लिए भी इन फार्म्स ने डीआरडीओ के साथ करार किया था. हर साल ये मिलिट्री फार्म्स करीब 25 हजार मैट्रिक टन चारे का उत्पादन करते थे.
राहत की खबर: कल से LPG की कीमतें होंगी कम, जानें- अब एक सिलेंडर के लिए कितने रुपये देने होंगे