दिल्लीः सेना ने अपने अस्पताल को कोविड केंद्र बनाया, सशस्त्र बल और पूर्व सैनिकों का होगा इलाज
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सेना ने बताया कि वह दिल्ली में अपने बेस अस्पताल को विशेष कोरोन हॉस्पिटल में बदल रहा है. इस हॉस्पिटल में सशस्त्र बल के जवानों के अलावा पूर्व सैनिकों का इलाज होगा.
नयी दिल्लीः कोरोना को देखते हुए भारतीय सेना ने बड़ा कदम उठाया है. सेना ने दिल्ली में स्थित अपने बेस अस्पताल को कोविड केंद्र बनाया है. इस अस्पताल में सशस्त्र बल के जवानों के अलावा पूर्व सैनिकों का इलाज होगा. इस बात की जानकारी भारतीय सेना ने ट्विटर के जरिए दी. सेना ने अपने ट्वीट में लिखा कि यह सुविधा गुरुवार से कोरोना मरीजों के लिए उपलब्ध होगी.
Base Hospital Delhi Cantt #BHDC is being converted into an exclusive COVID FACILITY for #IndianArmedForces and #Veterans wef 22 April 2021.
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) April 20, 2021
All OPDs will shift and function at Army Hospital Research and Referral #AHRR wef 22 April 2021.#StaySafe pic.twitter.com/en3qlJsUTw
सेना ने एक अन्य ट्वीट में बताया कि सभी ओपीडी 22 अप्रैल से आर्मी हॉस्पिल रिसर्च एंड रेफरल के रूप में काम करेगी. सेना ने बताया कि इनके परिजनों के लिए भी एक ऑनलाइन सेवा शुरू की गई है.
#भारतीयसेना में कार्यरत सभी लोग, सेवानिवृतों और उनके आश्रितों को स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के लिए ऑनलाइन ट्राई सर्विस टेली कंसल्टेशन सेवा "सेहत ओपीडी" जारी है। किसी भी बीमारी और उससे सम्बन्धित दवाओं को जारी रखने के लिए प्रेस्क्रिप्शन हेतु https://t.co/T9vuDOngV6 पर लॉग इन करें। pic.twitter.com/Ax07LOYiyl
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) April 20, 2021
सेना की ओर जानकारी दी गई है कि पूर्व सैनिकों के साथ ही सशस्त्र बलों के कर्मियों और उनके आश्रितों के लिए 'सेहत ओपीडी' नामक एक ऑनलाइन परामर्श सेवा की शुरूआत की गई है.