नयी दिल्लीः कोरोना को देखते हुए भारतीय सेना ने बड़ा कदम उठाया है. सेना ने दिल्ली में स्थित अपने बेस अस्पताल को कोविड केंद्र बनाया है. इस अस्पताल में सशस्त्र बल के जवानों के अलावा पूर्व सैनिकों का इलाज होगा. इस बात की जानकारी भारतीय सेना ने ट्विटर के जरिए दी. सेना ने अपने ट्वीट में लिखा कि यह सुविधा गुरुवार से कोरोना मरीजों के लिए उपलब्ध होगी.






सेना ने एक अन्य ट्वीट में बताया कि सभी ओपीडी 22 अप्रैल से आर्मी हॉस्पिल रिसर्च एंड रेफरल के रूप में काम करेगी. सेना ने बताया कि इनके परिजनों के लिए भी एक ऑनलाइन सेवा शुरू की गई है.






सेना की ओर जानकारी दी गई है कि पूर्व सैनिकों के साथ ही सशस्त्र बलों के कर्मियों और उनके आश्रितों के लिए 'सेहत ओपीडी' नामक एक ऑनलाइन परामर्श सेवा की शुरूआत की गई है.


PM Modi Speech: लॉकडाउन, कोरोना वैक्सीन, ऑक्सीजन की कमी और श्रमिकों को लेकर क्या बोले पीएम मोदी? जानें